Stocks to Watch: एक लिस्टिंग; Bharat Petroleum, BoB, Kotak Bank, और RailTel समेत ये स्टॉक्स मचाएंगे धमाल!

Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में लाल शुरुआत का संकेत मिल रहा है। आज इंट्रा-डे में एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda-BoB), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank, और रेलटेल (RailTel) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 9:26 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 465.75 प्वाइंट्स यानी 0.55% की फिसलन के साथ 83,938.71 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 155.75 प्वाइंट्स यानी 0.60% की गिरावट के साथ 25,722.10 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के साथ शुरुआत की संकेत मिल रहा है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 465.75 प्वाइंट्स यानी 0.55% की फिसलन के साथ 83,938.71 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 155.75 प्वाइंट्स यानी 0.60% की गिरावट के साथ 25,722.10 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, अजंता फार्मा, अंबुजा सीमेंट्स, भारती हेक्साकॉम, सिटी यूनियन बैंक, ग्लैंड फार्मा, जेके पेपर, हिताची एनर्जी इंडिया, स्टोव क्राफ्ट, टीबीओ टेक, टिमकेन इंडिया, वेबसोल एनर्जी सिस्टम, वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड और वॉकहार्ट आज तिमाही कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Bharat Petroleum Corporation Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर भारत पेट्रोलियम का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 169.5% बढ़कर ₹6,191.5 करोड़ और रेवेन्यू 2.1% उछलकर ₹1,04,946.3 करोड़ पर पहुंच गया।

Bank of Baroda Q2 (Standalone YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 8.2% गिरकर ₹4,809.4 करोड़ पर आ गया लेकिन नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) इस दौरान 2.7% उछलकर ₹11,953.6 करोड़ पर पहुंच गया। प्रोविजन एंड कंटिजेंसीज 47.2% गिरकर ₹1,232.5 करोड़ और अदर इनकम 32% फिसलकर ₹3,515 करोड़ पर आ गया। बैंक का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 20% गिरकर ₹7,576 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर बैंकका ग्रास एनपीए 2.28% से घटकर 2.16% और नेट एनपीए 0.60% से 0.57% पर आ गया।

Patanjali Foods Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर पतंजलि फूड्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 67.4% बढ़कर ₹516.7 करोड़ और रेवेन्यू 21% उछलकर ₹9,798.8 करोड़ पर पहुंच गया।

JK Cement Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जेके सीमेंट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 27.6% बढ़कर ₹160.5 करोड़ और रेवेन्यू 18% उछलकर ₹3,019.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Godrej Consumer Products Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 6.5% गिरकर ₹459.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 4.3% उछलकर ₹3,825.1 करोड़ पर पहुंच गया।

Tata Chemicals Q2 (Consolidated YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा केमिकल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 60.3% गिरकर ₹77 करोड़ और रेवेन्यू 3% फिसलकर ₹3,877 करोड़ पर आ गया। इस दौरान कंपनी का एक्सपेश्नल लॉस जीरो से ₹65 करोड़ पर पहुंच गया।

मंथली ऑटो सेल्स

Maruti Suzuki India (October YoY)

अक्टूबर महीने में मारुति सुजुकी की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 7% बढ़कर 2.2 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई। इस दौरान घरेलू बिक्री 9.4% बढ़कर 1.89 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई लेकिन निर्यात 5.6% गिरकर 31,304 यूनिट्स पर आ गया।

Hyundai Motor India (October)

अक्टूबर महीने में हुंडई मोटर इंडिया की टोटल सेल्स 69,894 यूनिट्स रही। इसमें घरेलू बिक्री 53,792 यूनिट्स और निर्यात 16,102 यूनिट्स की रही। हुंडई क्रेटा और वेन्यू की कुल मिलाकर मंथली सेल्स 30,119 यूनिट्स की रही जो एक महीने में अब तक का दूसरा सबसे अधिक है।

मंथली ऑटो सेल्स

Maruti Suzuki India (October YoY)

अक्टूबर महीने में मारुति सुजुकी की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 7% बढ़कर 2.2 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई। इस दौरान घरेलू बिक्री 9.4% बढ़कर 1.89 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई लेकिन निर्यात 5.6% गिरकर 31,304 यूनिट्स पर आ गया।

Hyundai Motor India (October)

अक्टूबर महीने में हुंडई मोटर इंडिया की टोटल सेल्स 69,894 यूनिट्स रही। इसमें घरेलू बिक्री 53,792 यूनिट्स और निर्यात 16,102 यूनिट्स की रही। हुंडई क्रेटा और वेन्यू की कुल मिलाकर मंथली सेल्स 30,119 यूनिट्स की रही जो एक महीने में अब तक का दूसरा सबसे अधिक है।

Tata Motors Passenger Vehicles (October YoY)

अक्टूबर महीने में टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स के पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री सालाना आधार पर 27% बढ़कर 61,134 यूनिट्स पर पहुंच गई। वहीं ईवी मिलाकर पैसेंजर गाड़ियों की कुल बिक्री 26.6% उछलकर 61,295 यूनिट्स पर पहुंच गई।

Tata Motors (October YoY)

अक्टूबर महीने में टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल गाड़ियों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 10% बढ़कर 37,530 यूनिट्स पर पहुंच गई। वहीं घरेलू मार्केट में यह आंकड़ा 7% के उछाल के साथ 35,108 यूनिट्स पर पहुंच गया।

M&M Auto (October YoY)

अक्टूबर महीने में एमएंडएम की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 25.6% बढ़कर 1.2 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई। इस दौरान घरेलू बिक्री 31% बढ़कर 71,624 यूनिट्स और निर्यात 15% उछलकर 4,015 यूनिट्स पर पहुंच गई। तिपहिया गाड़ियों की बिक्री भी इस दौरान 30% उछलकर 12,762 यूनिट्स पर पहुंच गई।

M&M Tractor (October YoY)

अक्टूबर महीने में एमएंडएम ट्रैक्टर की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 13% बढ़कर 73,660 यूनिट्स पर पहुंच गई। इस दौरान घरेलू बिक्री 12% बढ़कर 72,071 यूनिट्स और निर्यात 41% उछलकर 1,589 यूनिट्स पर पहुंच गई।

TVS Motor Company (October YoY)

अक्टूबर महीने में सालाना आधार पर टीवीएस मोटर कंपनी की टोटल सेल्स 11% बढ़कर 5.43 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई। इस दौरान दोपहिया गाड़ियों की बिक्री 10% बढ़कर 5.25 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई। घरेलू मार्केट में दोपहिया गाड़ियों की बिक्री 8% बढ़कर 4.21 लाख यूनिट्स , ईवी सेल्स 11% बढ़कर 32,387 यूनिट्स और निर्यात 21% बढ़कर 1.15 लाख यूनिट्स और तिपहिया गाड़ियों की बिक्री 70% उछलकर 18,407 यूनिट्स पर पहुंच गई।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक की डिप्टी एमडी शांति एकंबरम अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद 31 अक्टूबर को रिटायर हो गई हैं।

Titagarh Rail Systems

टीटागढ़ रेल को मुंबई मेट्रो लाइन 5 के लिए मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) से ₹2,481 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसमें 132 मेट्रो कोच की डिजाइनिंग और निर्माण के साथ-साथ 24.9 किलोमीटर तक सिग्नलिंग और 16 स्टेशनों पर टेलीकॉम का काम शामिल है। इसमें पांच साल तक मेंटेनेंस का काम भी शामिल है।

CE Info Systems (MapMyIndia)

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मैपल्स मैपमाईइंडिया के साथ एक एमओयू किया है। इसके तहत डीएमआरसी के एपीआई को मैपल्स ऐप में मिलाया जाएगा।

Astra Microwave Products

ज्वाइंट वेंचर कंपनी अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स को को भारतीय वायु सेना के स्पेशल फोर्सेज के लिए कम्युनिकेशन सिस्टम्स और एक्सेसरीज की खरीदारी को लेकर रक्षा मंत्रालय से ₹285.56 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

RailTel Corporation of India

रेलटेल को राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एडुकेशन से ₹32.43 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Zen Technologies

जेन टेक्नोलॉजीज को रक्षा मंत्रालय से एंटी-ड्रोन सिस्टम के अपग्रेड के लिए कुल ₹289 करोड़ के दो ऑर्डर मिले हैं।

NCC

एनसीसी को अक्टूबर महीने में ₹710 करोड़ रुपये के चार अतिरिक्त ऑर्डर मिले। इनमें से ₹590.9 करोड़ का ऑर्डर बिल्डिंग्स डिविजन और ₹119.1 करोड़ का ऑर्डर ट्रांसपोर्टेशन डिविजन से जुड़ा है। ये ऑर्डर 25 अक्टूबर को मिले ₹6,828.94 करोड़ के एक बड़े ऑर्डर के अलावा हैं।

NTPC Green Energy

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने 2 गीगावाट या उससे अधिक क्षमता वाली रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए CtrlS डेटासेंटर्स के साथ एक एमओयू किया है।

Gujarat Gas

गुजरात गैस के डायरेक्टर और चेयरमैन पंकज जोशी 1 नवंबर से रिटायर हो गए हैं और 2 नवंबर से उनकी जगह मनोज कुमार दास को नियुक्त किया गया है।

AU Small Finance Bank

राजीव यादव ने 31 अक्टूबर से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के डिप्टी सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है।

Zee Media Corporation

करण अभिषेक सिंह ने 31 अक्टूबर से जी मीडिया कॉर्पोरेशन के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है।

Hindustan Unilever

हिंदुस्तान यूनिलीवर को आयकर विभाग से एक एसेसमेंट ऑर्डर मिला है। साथ ही इसे वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ₹1,986.25 करोड़ का डिमांट नोटिस भी मिला है।

बल्क डील्स

AAA Technologies

नोवा ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड पीसीसी-टचस्टोन ने प्रति शेयर ₹93.95 की दर से एएए टेक्नोलॉजीज के 5 लाख अतिरिक्त शेयर (3.89% होल्डिंग)₹4.69 करोड़ में खरीद लिया। सितंबर 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार नोवा ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड के पास पहले से ही कंपनी में 4.65% हिस्सेदारी (5.96 लाख शेयर) थी। वहीं दूसरी तरफ प्रमोटर्स अंजय रतनलाल अग्रवाल, कनक अंजय अग्रवाल और अर्चना अंजय अग्रवाल ने इसी भाव पर कंपनी के 4.95 लाख शेयर (3.86% हिस्सेदारी) ₹4.65 करोड़ में बेच दिए

Affordable Robotic & Automation

प्रमोटर मिलिंद मनोहर पडोले ने अफोर्डेबल रोबोटिक के 1.6 लाख शेयर (1.42% हिस्सेदारी) ₹248.8 के भाव पर ₹3.98 करोड़ में बेच दिए। वहीं अनंतनाथ स्काईकॉन ने 1.45 लाख शेयर इसी भाव पर ₹3.6 करोड़ में खरीदे हैं।

Renol Polychem

परसिस्टेंट ग्रोथ फंड वरसु इंडिया ग्रोथ स्टोरी स्कीम 1, कॉम्पैक्ट स्ट्रक्चर फंड और जेनरेशनल कैपिटल ब्रेकआउट फंड 1 ने रेनॉल पॉलीकेम के 48 हजार-48 हजार इक्विटी शेयर ₹108 के भाव से कुल ₹51.84 लाख में बेचे। वहीं मोट्टा हार्दिक किशोर ने ₹107.62 के भाव पर ₹72.32 लाख में 67,200 शेयर, मारिषा हार्दिक मोट्टा ने ₹107.95 के भाव पर 62,400 शेयर ₹67.36 लाख में, और वैशालीबेन मेहुलकुमार पंचाल ने ₹108 के भाव पर ₹62.2 लाख में 57,600 शेयर खरीदे हैं।

HCP Plastene Bulkpack

एसकेजी एसेट मैनेजमेंट ने प्लास्टिक पैकेजिंग कंपनी एचसीपी प्लास्टीन बल्कपैक में 0.5% हिस्सेदारी (55,000 शेयर) ₹150.55 के भाव पर ₹82.8 लाख में खरीदी है।

लिस्टिंग

आज जयेश लॉजिस्टिक्स की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज श्री सीमेंट, कोलगेट पामोलिव (इंडिया), डीसीएम श्रीराम, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, और सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो बीईएमएल के स्प्लिट की भी आज एक्स-डेट है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।