Upcoming Dividends: 21 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 के बीच शेयर बाजार में कई प्रमुख कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इनमें Sanofi India, Muthoot Finance, CIE Automotive India, और Schaeffler India जैसी कंपनियां शामिल हैं। निवेशकों के लिए यह सप्ताह डिविडेंड और कॉर्पोरेट ऐक्शन्स के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है।
Sanofi India ने ₹117 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल 2025 तय की है। यानी, इस तारीख से पहले जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
Muthoot Finance 21 अप्रैल को होने वाली बोर्ड मीटिंग में इंटरिम डिविडेंड की घोषणा करने जा रही है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 25 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय की है।
CIE Automotive ने ₹7 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 23 अप्रैल 2025 रखा गया है। जो निवेशक इस तारीख तक शेयर खरीदते हैं, उन्हें यह लाभ मिलेगा।
Ami Organics इस सप्ताह स्टॉक स्प्लिट के तहत ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर को ₹5 में बांटने जा रही है। इसका रिकॉर्ड डेट भी 25 अप्रैल 2025 है।
इस सप्ताह के प्रमुख डिविडेंड और कॉर्पोरेट ऐक्शन