Upcoming Dividends: ₹117 तक का डिविडेंड पाने का मौका, अगले हफ्ते इन शेयरों पर रहेगी नजर

Upcoming Dividends: इस सप्ताह (21-25 अप्रैल) कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड होंगी। Sanofi India ₹117 डिविडेंड देगी, जबकि Muthoot Finance, CIE Automotive और Ami Organics जैसे नाम भी अहम कॉर्पोरेट ऐक्शन्स के साथ शामिल हैं।

अपडेटेड Apr 20, 2025 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
CIE Automotive ने ₹7 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।

Upcoming Dividends: 21 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 के बीच शेयर बाजार में कई प्रमुख कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इनमें Sanofi India, Muthoot Finance, CIE Automotive India, और Schaeffler India जैसी कंपनियां शामिल हैं। निवेशकों के लिए यह सप्ताह डिविडेंड और कॉर्पोरेट ऐक्शन्स के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है।

Sanofi India Ltsd

Sanofi India ने ₹117 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल 2025 तय की है। यानी, इस तारीख से पहले जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।


Muthoot Finance Ltd

Muthoot Finance 21 अप्रैल को होने वाली बोर्ड मीटिंग में इंटरिम डिविडेंड की घोषणा करने जा रही है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 25 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय की है।

CIE Automotive India Ltd

CIE Automotive ने ₹7 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 23 अप्रैल 2025 रखा गया है। जो निवेशक इस तारीख तक शेयर खरीदते हैं, उन्हें यह लाभ मिलेगा।

Ami Organics Ltd

Ami Organics इस सप्ताह स्टॉक स्प्लिट के तहत ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर को ₹5 में बांटने जा रही है। इसका रिकॉर्ड डेट भी 25 अप्रैल 2025 है।

इस सप्ताह के प्रमुख डिविडेंड और कॉर्पोरेट ऐक्शन

कंपनी एक्स-डेट उद्देश्य / एक्शन रिकॉर्ड डेट
Ranjeet Mechatronics Ltd 21-अप्रैल-25 स्टॉक स्प्लिट (₹10 से ₹5) 21-अप्रैल-25
Rane Engine Valve Ltd 22-अप्रैल-25 मर्जर 22-अप्रैल-25
Rane Brake Lining Ltd 22-अप्रैल-25 मर्जर 22-अप्रैल-25
CIE Automotive India Ltd 23-अप्रैल-25 फाइनल डिविडेंड ₹7.00 23-अप्रैल-25
Elantas Beck India Ltd 23-अप्रैल-25 फाइनल डिविडेंड ₹7.50 23-अप्रैल-25
Schaeffler India Ltd 23-अप्रैल-25 फाइनल डिविडेंड ₹28.00 23-अप्रैल-25
Colab Platforms Ltd 24-अप्रैल-25 अंतरिम डिविडेंड ₹0.01 24-अप्रैल-25
Huhtamaki India Ltd 24-अप्रैल-25 फाइनल डिविडेंड ₹2.00 24-अप्रैल-25
Sterlite Technologies Ltd 24-अप्रैल-25 स्पिन ऑफ 24-अप्रैल-25
Ami Organics Ltd 25-अप्रैल-25 स्टॉक स्प्लिट (₹10 से ₹5) 25-अप्रैल-25
Muthoot Finance Ltd 25-अप्रैल-25 अंतरिम डिविडेंड (राशि घोषित नहीं) 25-अप्रैल-25
Sanofi India Ltd 25-अप्रैल-25 फाइनल डिविडेंड ₹117.00 25-अप्रैल-25

यह भी पढ़ें: FY25 के लिए HDFC Bank देगा ₹22 का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी कर दी फाइनल

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Apr 20, 2025 3:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।