Credit Cards

Market Views: वाजिब स्तरों पर बाजार का वैल्यूएशन, हेल्थ इंश्योरेंस पर ज्यादा बुलिश नजरिया

Market Views: रक्षित रंजन ने कहा कि पिछले 3-4 महीनों में बाजार का स्ट्रक्चर काफी बदला है और बाजार का वैल्यूएशन वाजिब स्तरों पर है। बीते 3 सालों की तुलना में अगले कुछ साल EPS ग्रोथ में कंसोलिडेशन संभव है। ऐसे में कंसोलिडेशन के बाजार में मौके तलाशना थोड़ा मुश्किल हो जाता है

अपडेटेड May 31, 2025 पर 8:53 AM
Story continues below Advertisement
रक्षित रंजन ने कहा कि पिछले 6 महीनों में हमने अपने पोर्टफोलियों में हेल्थकेयर सेक्टर में ज्यादा एक्सपोजर बढ़ाया है।

बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए MARCELLUS INVESTMENT MANAGERS के पोर्टफोलियो मैनेजर रक्षित रंजन ने कहा कि पिछले 3-4 महीनों में बाजार का स्ट्रक्चर काफी बदला है और बाजार का वैल्यूएशन वाजिब स्तरों पर है। बीते 3 सालों की तुलना में अगले कुछ साल EPS ग्रोथ में कंसोलिडेशन संभव है। ऐसे में कंसोलिडेशन के बाजार में मौके तलाशना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि पिछले 6 महीनों में हमने अपने पोर्टफोलियों में हेल्थकेयर सेक्टर में ज्यादा एक्सपोजर बढ़ाया है। इस सेक्टर में काफी स्ट्रक्चरल अपॉर्चुनिटी (मौके) नजर आ रहे है। हेल्थकेयर स्पेस को जनेरिक फार्मा को हमने अपने पोर्टफोलियों में ज्यादा प्राथमिकता नहीं दी है। बल्कि इस सेक्टर से जुड़े अलग-अलग सेगमेंट पर ध्यान दिया है।

पेंट सेगमेंट में ग्रोथ काफी सुस्त


एशियन पेंट्स के शेयर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि लॉन्ग टर्म लिहाज से शेयर पर पूरा भरोसा है। हालांकि जब तक मैक्रो ग्रोथ नहीं आता तब तक थोड़ा इसमें चैलेंज बना रहेगा क्योंकि पेंट सेगमेंट में ग्रोथ काफी सुस्त रही है।

जनरल इंश्योरेंस पर ज्यादा बुलिश

उन्होंने आगे कहा कि जनरल इंश्योरेंस में हम ज्यादा बुलिश है। आईसीआईसीआई लिम्बोर्ड में हमने अपना एलोकेशन बढ़ाया है। इन्वेस्टमेंट साइड ऑफ बुक में इस कंपनी को फायदा होगा अगर रेट कट होती है। ऐसे कई सारे फैक्टर है जहां इस स्टॉक में तेजी संभव है।

डिफेंस शेयरों में नहीं बढ़ाई पोजिशन 

डिफेंस सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस शेयरों में पोजिशन नहीं बढ़ाई है क्योंकि हमारी लंबी अवधि के लिहाज से निवेश की स्ट्रैटेजी रहती है। डिफेंस सेक्टर में सरकार के ऐलान, मार्जिन को लेकर अनिश्चिचतता को लेकर कई बदलाव होते रहते है। हालांकि ऑर्डरबुक इनके मजबूत रहेंगे। लेकिन अभी फिलहाल हमने लॉन्ग टर्म के लिहाज से इस सेक्टर में हमने निवेश नहीं किया।

Share Market Next Week: निफ्टी के लिए 24,900 पर बाधा, एक्सपर्ट्स से जानें बाजार में अगले हफ्ते कहां बनेगा पैसा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।