मारुति सुजुकी ने जनवरी 2025 से कारों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी का किया ऐलान

Hyundai के बाद अब मारुति ने भी कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया है। जनवरी से मारुति की गाड़ियां 4 फीसदी महंगी हो जाएंगी। कीमतों में इस बढ़त के लिए कंपनी ने उत्पादन लागत बढ़ने का हवाला दिया है

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 1:05 PM
Story continues below Advertisement
मारुति सुजुकी ने यह कदम हुंडई मोटर द्वारा इनपुट और लॉजिस्टिक्स लागत में वृद्धि के कारण 2025 से अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने के निर्णय की घोषणा के एक दिन बाद उठाया गया है

मारुति सुजुकी ने 6 दिसंबर को बढ़ती इनपुट लागत की भरपाई के लिए जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी अपने बयान में कहा है कि बढ़ती उत्पादन लागत और परिचालन खर्च के मद्देनजर कंपनी ने जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है। कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।

कंपनी ने आगे कहा कि वह ग्राहकों पर लागत में बढ़त से पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। हालांकि, बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा अब बाजार पर डालना पड़ सकता है। भारत की इस सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी का शेयर 6 दिसंबर को दोपहर 12:06 बजे 0.58 फीसकी बढ़कर 11,246.9 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

मारुति सुजुकी ने यह कदम हुंडई मोटर द्वारा इनपुट और लॉजिस्टिक्स लागत में वृद्धि के कारण 2025 से अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने के निर्णय की घोषणा के एक दिन बाद उठाया गया है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई ने कहा है कि वह 1 जनवरी से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी।


हुंडई (HMIL)के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, "इनपुट लागत में लगातार बढ़त के साथ, अब इस लागत बढ़त के एक हिस्से को मामूली मूल्य समायोजन के माध्यम से उपभोक्ताओं पर पॉस ऑन करना अनिवार्य हो गया है। यह मूल्य वृद्धि सभी मॉडलों में की जाएगी और वृद्धि की सीमा 25000 रुपये तक होगी। मूल्य वृद्धि 1 जनवरी, 2025 से सभी एमवाई25 मॉडलों पर प्रभावी होगी।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 06, 2024 1:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।