Maruti Suzuki India Stock Price: 18 अगस्त को मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर BSE पर 9 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। कीमत 14075.30 रुपये पर पहुंच चुकी है। दिन में शेयर 14120 रुपये के हाई तक गया, जो 52 वीक का नया हाई है। शेयर ने पिछले 5 साल में किसी एक दिन में सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की है। GST सिस्टम में होने जा रहे बदलावों के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए टैक्स रेट्स में कटौती की संभावना से ऑटो शेयरों में खरीद बढ़ी। बदलाव के तहत अब GST सिस्टम में केवल 2 स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रखने की तैयारी है। 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब खत्म करने का प्रस्ताव है। लग्जरी और सिन गुड्स पर 40 प्रतिशत की स्पेशल रेट को लागू किया जा सकता है।
नया GST सिस्टम इस साल दिवाली तक लागू हो सकता है। CNBC-TV18 को सूत्रों से पता चला है कि केंद्र सरकार ने शुरुआती स्तर के टूव्हीलर्स, छोटी कारों और हाइब्रिड पैसेंजर व्हीकल्स पर GST दरों में भारी कटौती का प्रस्ताव रखा है। इस कदम से मिडिल क्लास के घरों पर बोझ कम हो सकता है, साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में मांग को बढ़ावा मिल सकता है।
सूत्रों का कहना है कि फोर व्हीलर मैन्युफैक्चरर के लिए GST रेट्स की 2 कैटेगरी हो सकती हैं। 1200 cc से कम की कारों के लिए रेट 28% से घटाकर 18% की जा सकती है। वहीं 4 मीटर तक और 1200 cc तक पेट्रोल इंजन और 1500 cc तक डीजल इंजन वाले हाइब्रिड पैसेंजर व्हीकल्स के लिए भी इतनी ही रेट का प्रपोजल है। छोटी कारों पर अभी 28 प्रतिशत GST लगता है, साथ ही 1-3% के बीच सेस भी है।
Maruti Suzuki का मार्केट कैप 4.42 लाख करोड़ के पार
मारुति सुजुकी इंडिया का मार्केट कैप 4.42 लाख करोड़ रुपये हो गया है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 58.28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 14120 रुपये है, जो 18 अगस्त 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 10725 रुपये 24 दिसंबर 2024 को देखा गया। मारुति के शेयर पर कवरेज करने वाले 46 एनालिस्ट्स में से 36 ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है। 8 ने 'होल्ड' और 2 ने 'सेल' रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में GST रेट घटने का सबसे ज्यादा फायदा मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा को होगा। नोमुरा की भी यही राय है। अगर कारों पर GST घटकर 10% से नीचे आया तो ऑटोमोबाइल की डिमांड 15-20% तक बढ़ सकती है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।