Credit Cards

Max Healthcare Shares: पांच दिनों में 12% की गिरावट, तिहरी चोट पर मैक्स हेल्थकेयरों के शेयर धड़ाम

Max Healthcare Shares: मैक्स हेल्थकेयर के शेयर पांच कारोबारी दिनों में करीब 12 फीसदी फिसल चुके हैं। आज यह करीब तीन फीसदी कमजोर हुआ। इसके शेयरों में बिकवाली की वजह एक-दो नहीं बल्कि तीन हैं। जानिए कि मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों में बिकवाली का यह तेज दबाव क्यों बना और एक साल में इसके शेयरों में कितना उतार-चढ़ाव रहा?

अपडेटेड Feb 12, 2025 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
Max Healthcare के शेयरों पर इसके दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद से ही दबाव बना हुआ है। दिसंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6.5 फीसदी गिरकर 316 करोड़ रुपये पर आ गया।

Max Healthcare Shares: मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों को आज तिहरी चोट लगी। घरेलू मार्केट में बिकवाली का माहौल बना हुआ है और इसके कारोबारी नतीजे भी कमजोर आए, जिसने मैक्स हेल्थकेयर पर दबाव बना हुआ था और अब आज कई ब्लॉक डील्स में 321 करोड़ रुपये के शेयरों के लेन-देन ने दबाव बढ़ा दिया। इन तीनों को मिलाकर शेयरों पर दबाव बना और यह करीब 3 फीसदी टूट गया। आज बीएसई पर यह 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 1004.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.94 फीसदी की गिरावट के साथ 990.35 रुपये के भाव तक आ गया था। आज की गिरावट को मिलाकर पांच कारोबारी दिनों में यह करीब 12 फीसदी फिसल चुका है।

Max Healthcare के शेयरों पर क्यों बना है बिकवाली का दबाव

मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों पर इसके दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद से ही दबाव बना हुआ है। दिसंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6.5 फीसदी गिरकर 316 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके मुनाफे में यह गिरावट जयपी हेल्थकेयर के शेयरहोल्डिंग में बदलाव से जुड़े अथॉरिटीज को एकमुश्त भुगतान करने के चलते आई। मैक्स हेल्थकेयर ने जयपी हेल्थकेयर का अधिग्रहण किया है। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई लेकिन इस दौरान ग्रॉस रेवेन्यू 1,779 करोड़ रुपये से उछलकर 2,381 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों ने 10 महीने में निवेशकों की पूंजी करीब 74 फीसदी बढ़ा दी। पिछले साल 1 मार्च 2024 को यह 707.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 10 महीने में यह पिछले महीने 8 जनवरी 2025 को 1227.50 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 18 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है।

Mutual Fund News: म्यूचुअल फंड का क्रेज कायम, ओपन-एंडेड इक्विटी फंडों में लगातार 47वें महीने निकासी से अधिक निवेश

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।