Mazagon Dock Shipbuilders Dividend: सरकारी शिपबिल्डिंग कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स अपने शेयरहोल्डर्स को 12.11 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2023-24 के लिए है। इसकी घोषणा इस साल मई में की गई थी। फाइनल डिविडेंड के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट अगले सप्ताह 19 सितंबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 15.34 रुपये का इंटरिम डिविडेंड दिया था। इस इंटरिम डिविडेंड और फाइनल डिविडेंड को मिलाकर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स की ओर से वित्त वर्ष 2024 के लिए कुल डिविडेंड 27.45 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा। डिविडेंड को लेकर कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है और यह पिछले 5 वर्षों से लगातार डिविडेंड घोषित कर रही है।
एक साल में Mazagon Dock Shipbuilders शेयर 23% मजबूत
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स की 91वीं सालाना आम बैठक 26 सितंबर को होने वाली है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 2,357.02 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में शुद्ध मुनाफा 665.94 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 9,466.58 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1,845.43 करोड़ रुपये रहा था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।