सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स में करीब 240 अंक और निफ्टी में लगभग 80 अंकों की गिरावट देखने को मिली। मिडकैप में मुथूट फाइनेंस, सेंट्रल बैंक, प्रेस्टीज एस्टेट, युनाइटेड ब्रेवरीज, रिलायंस इंफ्रा, वक्रांगी के शेयरों में अच्छी मजबूती नजर आई। निफ्टी में रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचयूएल के शेयर लाल निशान में नजर आये। वहीं टॉप एफएंडओ लूजर्स में एनएमडीसी, एबी फैशन एंड रिटेल, एचपीसीएल, आईजीएल, महानगर गैस और गेल के शेयर शामिल दिखे। जबकि टॉप एफएंडओ गेनर्स में जी एंटरटेनमेंट, बर्जर पेंट्स, डॉ लाल पैथ लैब्स, इंफो एज, नेस्ले इंडिया के शेयर शामिल रहे। इस बीच आज Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19500, 19600 और 19700 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19500, 19400 और 19300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 43700, 43800 और 44000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 43800, 43700 और 43500 के स्तर पर नजर आये।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा के शानदार एफएंडओ कॉल्स
Persistent Systems Future : खरीदें - 5880 रुपये, टारगेट - 6130 रुपये, स्टॉपलॉस -5775 रुपये
Tata Motors Future : खरीदें - 661 रुपये, टारगेट - 690 रुपये, स्टॉपलॉस - 655 रुपये
Muthoot Finance Future : खरीदें - 1278 रुपये, टारगेट - 1325 रुपये, स्टॉपलॉस - 1250 रुपये
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए हैं Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने कहा कि उन्होंने MCX पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि MCX की अक्टूबर की एक्सपायरी वाली 2280 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिवांगी सरडा ने कहा कि इसमें 24 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 36 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 12 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)