Meesho के शेयर में लगातार दूसरे दिन गिरावट, निवेशक बुक कर रहे प्रॉफिट; 10% फिसलकर लोअर सर्किट में लॉक

Meesho Share Price: मीशो का 5,421.20 करोड़ रुपये का IPO 81.76 गुना भरा था। 12 से 18 दिसंबर के बीच शेयर 42.5 प्रतिशत मजबूत हुआ था। UBS ने मीशो के शेयर के​ लिए 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है

अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
Meesho 10 दिसंबर 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।

ई-कॉमर्स कंपनी मीशो के शेयर में 22 दिसंबर को 10 प्रतिशत की गिरावट आई और BSE पर 202.05 रुपये पर लोअर सर्किट लगा। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 91200 करोड़ रुपये के करीब आ गया है। शेयर में गिरावट का यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है। इससे पहले 12 से 18 दिसंबर के बीच शेयर 42.5 प्रतिशत मजबूत हुआ था। शेयर ने BSE पर अभी तक 254.65 रुपये का पीक देखा है।

हाल की गिरावट से लगता है कि लिस्टिंग के बाद शेयर में आई तेज रैली को भुनाने के लिए निवेशक शेयर बिक्री कर रहे हैं, यानि कि प्रॉफिट बुक कर रहे हैं। मीशो 10 दिसंबर 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। शेयर अपने IPO प्राइस 111 रुपये से 82 प्रतिशत हाई पर है। मीशो का 5,421.20 करोड़ रुपये का IPO 81.76 गुना भरा था। कंपनी में प्रमोटर्स के पास 16.76 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

UBS ने दी 'बाय' रेटिंग


इस बीच स्विस इनवेस्टमेंट बैंक UBS ने मीशो के शेयर के​ लिए 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। प्राइस टारगेट 220 रुपये प्र​ति शेयर दिया है। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि मीशो का बिजनेस मॉडल एसेट लाइट और नेगेटिव वर्किंग कैपिटल वाला है। इस मॉडल ने इसे कई दूसरे इंटरनेट बेस्ड बिजनेस की तरह पॉजिटिव कैश फ्लो जनरेट करने में मदद की है।

UBS को उम्मीद है कि FY25 और FY30 के बीच मीशो की नेट मर्चेंडाइज वैल्यू (NMV) 30% की कंपाउंडेड सालाना ग्रोथ रेट से बढ़ेगी। ब्रोकरेज का अनुमान है कि NMV के हिस्से के रूप में मापे जाने वाले कॉन्ट्रीब्यूशन मार्जिन और एडजस्टेड EBITDA मार्जिन, FY30 तक लगातार बढ़कर क्रमशः 6.8% और 3.2% हो जाएंगे। UBS के अनुसार मीशो के सालाना ट्रांजेक्शन करने वाले यूजर्स की संख्या FY30 तक 19.9 करोड़ से बढ़कर 51.8 करोड़ होने का अनुमान है।

ब्रोकरेज को यह भी उम्मीद है कि सालाना ऑर्डरिंग की फ्रीक्वेंसी 9.2 गुना से बढ़कर 14.7 गुना हो जाएगी। हालांकि, एवरेज ऑर्डर वैल्यू ₹274 से घटकर ₹233 होने का अनुमान है, क्योंकि कंपनी लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी से होने वाले फायदे पूरे इकोसिस्टम को देगी।

Tata Motors CV के शेयर के लिए नोमुरा ने दी 'बाय' रेटिंग, शेयर 5% तक उछला

Meesho की वित्तीय सेहत

मीशो का वित्त वर्ष 2025 में शुद्ध घाटा बढ़कर 3,941 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 305 करोड़ रुपये था। टैक्स और असाधारण मदों से पहले के घाटे को छोड़कर, वित्त वर्ष 2025 में मीशो का शुद्ध घाटा 108 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही यानि कि अप्रैल-जून 2025 में मीशो का शुद्ध घाटा 289 करोड़ रुपये था। कंपनी पर कोई उधारी नहीं है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।