Meta Shares: फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट, 12% टूटा भाव, इस कारण बेचने की लगी होड़

Meta Shares: फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc) के शेयरों में गुरुवार 30 अक्टूबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) में निवेश से जुड़ी चिंताएं फिर से उभर आईं। इसके चलते इसके शेयरों में लगभग 12% तक की गिरावट देखने को मिली

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 11:12 PM
Story continues below Advertisement
Meta Shares: सितंबर तिमाही में मेटा का नेट प्रॉफिट घटकर $2.71 अरब पर आ गया

Meta Shares: फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc) के शेयरों में गुरुवार 30 अक्टूबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) में निवेश से जुड़ी चिंताएं फिर से उभर आईं। इसके चलते इसके शेयरों में लगभग 12% तक की गिरावट देखने को मिली। खबर लिखे जाने के समय कंपनी के शेयर 662.44 डॉलर के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो इसके पिछले बंद भाव से 11.87% नीचे था।

AI इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश से बढ़ी चिंता

मेटा ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर का अनुमान बढ़ाकर 70 अरब से 72 अरब डॉलर के बीच कर दिया है। पहले यह अनुमान 66 अरब डॉलर से 72 अरब डॉलर के बीच था। इस बढ़े हुए खर्च का मकसद AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना और गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई जैसी कंपनियों से मुकाबला करना है।

मार्क जुकरबर्ग ने किया बचाव


कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस भारी खर्च का बचाव करते हुए कहा, “यह अभी शुरुआती चरण है, लेकिन हम अपने कोर बिजनेस में एआई से पॉजिटिव नतीजे देख रहे हैं। यही हमें इस क्षेत्र में और अधिक निवेश करने का भरोसा दे रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि मेटा “सुपरइंटेलिजेंस के युग” के लिए अपनी क्षमता बढ़ाने में जुटी है, जिसे उन्होंने “एक पीढ़ीगत परिवर्तन” बताया।

AI पर बड़ा दांव

मेटा ने इस साल की शुरुआत में AI स्टार्टअप Scale AI में 14.3 अरब डॉलर का निवेश किया था। इसके साथ ही कंपनी ने Scale AI के सीईओ एलेक्जेंडर वांग को अपने नए सुपरइंटेलीजेंस लैब्स डिवीजन का प्रमुख बनाया है, जहां उनके साथ पूर्व GitHub सीईओ नैट फ्रीडमैन भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा, मेटा ने कई नए क्लाउड पार्टनरशिप समझौते भी किए हैं ताकि अपने एआई नेटवर्क को और मजबूत किया जा सके।

मुनाफे में भारी गिरावट

सितंबर तिमाही में मेटा का नेट प्रॉफिट घटकर $2.71 अरब पर आ गया, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में $15.69 अरब डॉलर रहा था। कंपनी का अर्निंग प्रति शेयर (EPS) भी $6.03 से घटकर $1.05 रह गया। कंपनी ने बताया कि यह गिरावट मुख्य रूप से एक वन-टाइम टैक्स चार्ज के कारण हुई है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सिग्नेचर बिल से जुड़ा है।

रेवेन्यू में 26% की बढ़ोतरी्

हालांकि मुनाफे में गिरावट के बावजूद कंपनी के रेवेन्यू में सुधार देखने को मिला। तिमाही के दौरान मेटा का रेवेन्यू 26% बढ़कर $51.24 अरब पहुंच गया। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से डिजिटल विज्ञापन बिजनेस और रील्स व व्हाट्सएप मोनेटाइजेशन से आई है।

यह भी पढ़ें- Bandhan Bank Q2 Results: बंधन बैंक के मुनाफे में 88% की भारी गिरावट, कल शेयरों पर दिखेगा असर?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।