Bandhan Bank Q2 Results: बंधन बैंक के मुनाफे में 88% की भारी गिरावट, कल शेयरों पर दिखेगा असर?

Bandhan Bank Q2 Results: बंधन बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक के शुद्ध मुनाफे में सितंबर तिमाही के दौरान 88 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है और यह 112 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 937 करोड़ रुपये था।

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 9:05 PM
Story continues below Advertisement
Bandhan Bank Q2 Results: बैंक का CASA रेशियो तिमाही में 521 बेसिस पॉइंट्स गिरकर 28% पर आ गया है

Bandhan Bank Q2 Results: बंधन बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक के शुद्ध मुनाफे में सितंबर तिमाही के दौरान 88 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है और यह 112 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 937 करोड़ रुपये था।

बंधन बैंक के मुनाफे में यह गिरावट मुख्य रूप से नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और एसेट क्वालिटी में कमजोरी के कारण आई है। इस तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 12% घटकर ₹2,589 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,934 करोड़ रुपये थी।

NPA में बढ़ोतरी, एसेट क्वालिटी कमजोर

बैंक की एसेट क्वालिटी पर भी दबाव देखने को मिला है। ग्रॉस NPA (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स) लगभग 15% बढ़कर 7,015 करोड़ रुपये हो गया। नेट NPA 14% बढ़कर ₹1,843 करोड़ तक पहुंच गया। ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 5.02% हो गया है, जबकि पिछले साल यह कम था।


नेट NPA रेशियो बढ़कर 1.37% रहा, जो Q2 FY25 में 1.29% था। इस दौरान बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (ROA) भी घटकर 0.06% पर आ गया है, जो बैंक की कुल प्रॉफिटेबिलिटी में कमजोरी का संकेत देता है।

CASA और NIM में गिरावट

बैंक का CASA रेशियो इस तिमाही में 521 बेसिस पॉइंट्स गिरकर 28% पर आ गया है। वहीं, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी 152 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट के साथ 5.8% पर पहुंच गया है।

शेयर बाजार पर असर

बंधन बैंक ने अपने तिमाही नतीजे गुरुवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद जारी किए हैं। दिन के दौरान बैंक का शेयर 1.5% गिरकर 169.64 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। नतीजों में आई गिरावट को देखते हुए कल (31 अक्टूबर) बाजार खुलने पर बैंक के शेयर में हलचल देखी जा सकती है।

हालांकि, पिछले एक महीने में बैंक का शेयर लगभग 5% ऊपर गया है और साल 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें 6% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है। फिलहाल इसका P/E रेशियो 13.5 के आसपास है।

यह भी पढ़ें- ITC Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 2% बढ़कर ₹5,180 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 2% की गिरावट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।