Spotlight stocks : बाजार में आज कहां खरीदारी के मौके दिख रहे हैं और कहां देखने को मिल सकता है जोरदार एक्शन इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज वोडा आइडिया, भारती हेक्साकॉम, ल्यूपिन और HDFC AMC में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं, MFSL और CANARA BANK में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं।
फोकस में वोडा आइडिया (ग्रीन सिगनल)
वोडा आइडिया पर सिटी की बुलिश राय है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय देते हुए 23 रुपए का टारगेट दिया है। सिटी का कहना है कि AGR पर याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए SC तैयार हो गया है। ये वोडाफोन के लिए पॉजिटिव खबर है। SC में क्युरेटिव याचिका पर सुनवाई का इंतजार है। VI के मैनेजमेंट को SC से राहत की उम्मीद है। VI पर AGR की 70,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की देनदारी है। मैनेजमेंट के मुताबिक ये देनदारी घटकर 30-35,000 करोड़ रुपए रह सकती है। शेयर बेस केस में 23 रुपए और बुल केस में 28 रुपए तक चढ़ सकता है। VIs के कर्ज इश्यू पर भी बाजार की नजर रहेगी।
फोकस में भारती हेक्साकॉम (ग्रीन सिगनल)
भारती हेक्साकॉम पर जेपी मॉर्गन बुलिश है। इसने स्टॉक की ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और इसका टारगेट 1280 रुपए दिया है। राजस्थान और पूर्वोत्तर में टेलीडेंसिटी, इंटरनेट का प्रसार कम है। इन इलाकों में ग्रोथ की अच्छी संभावना है। कंपनी को ARPU में बढ़ोतरी, स्मार्टफोन और पोस्टपेड अपग्रेड का फायदा मिलेगा। हेक्साकॉम की स्पेक्ट्रम की लागत भारती के औसत से कम है। हेक्साकॉम का ARPU भारती से सिर्फ 2 फीसदी कम है। हेक्साकॉम में बेहतर रिटर्न मिल सकते हैं।
फोकस में ल्यूपिन (ग्रीन सिगनल)
कंपनी ने अमेरिकी कमर्शियल वूमेंस हेल्थ कारोबार बेचा है। ये कारोबार इवोफेम बायोसाइंसेस को बेचा गया है। सौदे में सिंगल डोल एंटीमाइक्रोबायल SOLOSEC शामिल है। ल्यूपिन को इस सौदे से कुल 84 मिलियन डॉलर मिल सकते हैं। भविष्य के माइलस्टोन के आधार पर पैसे मिल सकते हैं।
फोकस में HDFC AMC (ग्रीन सिगनल)
HDFC AMC पर जैफरीज की बुलिश राय है। जैफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय देते हुए टारगेट बढ़ाकर 4900 रुपए कर दिया है। कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। इक्विटी AUM में 64 फीसदी की ग्रोथ से फायदा हुआ है। कोर रेवेन्यू में 35 फीसदी की ग्रोथ दिखी है। ऊंचे AUM और निवेश आय से कमाई का अनुमान 1-2% बढ़ाया गया है।
अनुज का कहना है कि इस शेयर में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। बीमा सेक्टर में अच्छी खरीदारी आई है। MFSLमें लगातार तीसरे हफ्ते तेजी कायम है। 7 महीने की रेंज से ब्रेकआउट आ रहा है। स्टॉक 3 साल का चैनल पार करने के कगार पर है। कल करीब 6 गुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला था। OI एक तिमाही के निचले स्तर पर है। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई है।
अनुज का कहना है कि ये शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। एक ही कैंडल में 50, 100 DMA पार हो गया है। कल करीब दोगुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला था। OI और वॉल्यूम एक महीने की ऊंचाई पर हैं। तीन दिनों के शॉर्ट के बाद कल लॉन्ग बने हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।