Credit Cards

10% तक फिसले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर, टॉप लूजर्स में Mobikwik, Minda Corp समेत ये नाम शामिल

Midcap and Smallcap Stocks Crash: गुरुवार को शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 82.79 अंक और एनएसई निफ्टी 18.80 अंक नीचे आया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 5:31 PM
Story continues below Advertisement
Prime Focus का स्टॉक BSE स्मॉलकैप इंडेक्स पर टॉप लूजर साबित हुआ।

गुरुवार, 19 जून का दिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1,000 अंकों के करीब नीचे आया, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2% की गिरावट देखी।BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 1.77 प्रतिशत और मिडकैप इंडेक्स 1.64 प्रतिशत फिसला। इस दौरान कई शेयरों ऐसे रहे, जिन्होंने 10 प्रतिशत तक की गिरावट भी देखी। ब्रॉडर मार्केट्स में कौन से शेयर गुरुवार को टॉप लूजर बनकर उभरे, आइए जानते हैं...

Prime Focus

यह स्टॉक बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स पर टॉप लूजर साबित हुआ। दिन में इसने 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी और 117.85 रुपये के लो तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 121.80 रुपये पर सेटल हुआ। स्टॉक पर वॉल्यूम इसके 20-डे एवरेज से 15% अधिक रहा।कंपनी का मार्केट कैप 3600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले एक महीने में शेयर 25 प्रतिशत से ज्यादा ​की गिरावट देख चुका है।


Minda Corp

ऑटो कंपोनेंट मेकर मिंडा कॉरपोरेशन का शेयर गुरुवार को बीएसई पर 5 प्रतिशत गिरावट के साथ 511.85 रुपये पर बंद हुआ। दिन में यह 7% तक की गिरावट के साथ 500.50 रुपये के लो तक गया। यह 10 हफ्तों में इस शेयर की सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी का मार्केट कैप 12200 करोड़ रुपये है। पिछले 7 ट्रेडिंग सत्रों में से 6 में स्टॉक में गिरावट आई, जिसमें वॉल्यूम इसके 20-डे एवरेज से दोगुना है।

Mobikwik

फिनटेक कंपनी One Mobikwik Systems के शेयर में गिरावट जारी है। बुधवार, 18 जून को शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म होने के बाद कीमत 6% नीचे आई। 19 जून को बीएसई पर यह 4.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 234.45 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर में 6.6 प्रतिशत ​की मार झेली और 229.50 रुपये के लो तक चला गया। मोबिक्विक की लिस्टिंग दिसंबर 2024 में हुई थी। इसका आईपीओ 125.69 गुना भरा था। शेयर ने बीएसई पर अभी तक 698.30 रुपये का रिकॉर्ड हाई देखा है। अभी कीमत इस लेवल से 66 प्रतिशत नीचे है। कीमत एक सप्ताह में 14 प्रतिशत और 3 महीनों में लगभग 30 प्रतिशत नीचे आई है। वहीं साल 2025 में अभी तक यह 61 प्रतिशत टूटा है।​

इन 15 शेयरों पर है सबसे ज्यादा डिविडेंड यील्ड, लिस्ट में Vedanta, Bank of Baroda समेत ये नाम हैं शामिल

Veranda Learning

यह शेयर गुरुवार के कारोबारी सत्र में 6.6 प्रतिशत तक नीचे आया और बीएसई पर कीमत 196.30 रुपये के लो तक चली गई। बाद में शेयर 4% से ज्यादा गिरावट के साथ 200.85 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1500 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर 6 महीनों में 20 प्रतिशत की गिरावट देख चुका है। स्टॉक पर वॉल्यूम 20-डे एवरेज से 90% अधिक है।

Bharat Wire Ropes

इस शेयर ने BSE पर लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी। यह लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 211.75 रुपये पर बंद हुआ। दिन में यह 7 प्रतिशत तक टूटकर 209.10 रुपये के लो तक गया था। शेयर अपने 52-सप्ताह के हाई ₹300 से लगभग 30% नीचे आ गया है। शेयर के लिए यह नुकसान का दूसरा दिन है। हालांकि, यहां वॉल्यूम इसके 20-दिवसीय औसत से 30% कम है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।