हर तेजी के बाद मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स हो जाएंगे धड़ाम

करीब 30 फीसदी मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स अपने 52 के सबसे लो लेवल के करीब हैं। कुछ समॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से 60 फीसदी तक गिर चुके हैं। करीब 70 फीसदी स्टॉक्स अपने हाई से 30 फीसदी गिर चुके हैं

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 7:39 PM
Story continues below Advertisement
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट आई।

स्टॉक मार्केट्स में गिरावट के बीच आने वाली हर तेजी स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स पर भारी पड़ेगी। यह कहना है इंडियाचार्ट्स डॉट कॉम के फाउंडर रोहित श्रीवास्तव का। सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मार्केट काफी ज्यादा ओवरसोल्ड है। लगातार पांचवें सत्र 11 फरवरी को मार्केट में गिरावट आई। मिडकैप और स्मॉलकैप की ज्यादा पिटाई हुई। सिर्फ दो दिन में मिडकैप और स्मॉलकैप 6-6 फीसदी टूट चुके हैं।

30 फीसदी स्टॉक्स 52 हफ्ते के लो के करीब

करीब 30 फीसदी मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स अपने 52 हफ्ते के सबसे लो लेवल के करीब हैं। कुछ समॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से 60 फीसदी तक गिर चुके हैं। करीब 70 फीसदी स्टॉक्स अपने हाई से 30 फीसदी गिर चुके हैं। BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9.87 लाख करोड़ गिरकर 407.95 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा लगता है कि मिडकैप और स्मॉलकैप की जगह अब लॉर्जकैप में ज्यादा दिलचस्पी देखने को मिल सकती है।


इन शेयरों में ज्यादा गिरावट

एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट आई। ये स्टॉक्स 3 फीसदी तक गिर गए। सेंसेक्स की गिरावट में इन स्टॉक्स की हिस्सेदारी 270 प्वाइंट्स की रही। मार्केट पर अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी में बदलाव का असर पड़ रहा है। उधर, विदेशी फंडों की बिकवाली जारी है। कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ भी कमजोर है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल मार्केट पर दबाव जारी रहने के आसार हैं।

लार्जकैप में भी बड़ी गिरावट

Nifty 50 में 1.32 फीसदी यानी 309 प्वाइंट्स की गिरावट आई। यह 23,071 पर क्लोज हुआ। इसका मतलब है कि हल्की गिरावट के बाद यह 23,000 के नीचे चला जाएगा। 23 हजार का लेवल टूटने से मार्केट सेंटिमेंट पर खराब असर पड़ेगा। Sensex 1,018 अंक यानी 1.32 फीसदी लुढ़ककर 76,293 पर बंद हुआ। लार्जकैप में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में Eicher Motors रहा, जिसमें 6.46 फीसदी की गिरावट आई। Apollo Hospital 6.41 फीसदी गिरा। वरूण बेवरेजेज में 5.58 फीसदी की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें: Retail Traders के लिए बढ़ रहा रिटर्न घटने का खतरा, जानिए क्या है पूरा मामला

गिरावट के मौके का इस्तेमाल निवेश के लिए करें

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह मार्केट ट्रेडिंग के लिए नहीं है। जो इनवेस्टर्स लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं, वे गिरावट के मौके का इस्तेमाल खरीदारी के लिए कर सकते हैं। यह ध्यान रखना होगा कि निवेश एकमुश्त करने की जगह थोड़ा-थोड़ा करना होगा। इससे निवेश की औसत कॉस्ट रहेगी, जिससे लंबी अवधि में ज्यादा मुनाफा कमाने के चांसेज बढ़ जाएंगे।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Feb 11, 2025 7:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।