Credit Cards

Mishtann Foods के शेयरों में तेजी, Q2 नतीजों के बाद जमकर हुई खरीदारी

Q2FY25 में फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी Mishtann Foods का नेट प्रॉफिट 21.89 फीसदी बढ़कर 106.57 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 87.43 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए कंपनी की बिक्री ₹341.88 करोड़ रही, जो कि Q2FY24 में ₹318.40 करोड़ से 7.37 फीसदी अधिक है

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 9:15 PM
Story continues below Advertisement
FMCG सेक्टर की कंपनी Mishtann Foods के शेयरों में आज 28 अक्टूबर को इंट्राडे में करीब 6 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

FMCG सेक्टर की कंपनी Mishtann Foods के शेयरों में आज 28 अक्टूबर को इंट्राडे में करीब 6 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 14.19 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे घोषित किए हैं। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,529 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 26.37 रुपये और 52-वीक लो 12.24 रुपये है।

कैसे रहे Mishtann Foods के नतीजे

Q2FY25 में फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी Mishtann Foods का नेट प्रॉफिट 21.89 फीसदी बढ़कर 106.57 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 87.43 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए कंपनी की बिक्री ₹341.88 करोड़ रही, जो कि Q2FY24 में ₹318.40 करोड़ से 7.37 फीसदी अधिक है।


कंपनी के EBITDA में भी अच्छी ग्रोथ देखी गई, जो सालाना 20 फीसदी बढ़कर ₹108.36 करोड़ हो गया। इस सुधार के साथ ही EBITDA मार्जिन में भी उछाल आया, जो कि Q2FY24 में 28.44 फीसदी से बढ़कर Q2FY25 में 31.69 फीसदी हो गया।

पहली छमाही में कैसा रहा प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही (H1FY25) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.7 फीसदी बढ़ा है। यह H1FY24 में ₹100.22 करोड़ की तुलना में बढ़कर ₹108 करोड़ हो गया। रेवेन्यू की बात करें तो यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹612.35 करोड़ से 18.3 फीसदी बढ़कर ₹724.5 करोड़ हो गया।

Mishtann Foods का कारोबार

भारत की टॉप FMCG फर्मों में से एक Mishtann Foods को बासमती चावल की किस्मों और दालों, गेहूं और मसालों सहित अन्य एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। कंपनी का राइस प्रोसेसिंग प्लांट गुजरात में अहमदाबाद और पोर्ट फैसिलिटी के पास रणनीतिक रूप से स्थित है, जो सालाना 100000 मीट्रिक टन तक प्रोसेसिंग करता है। यह लोकेशन कंपनी को निर्यात के लिए कॉस्ट एडवांटेज देता है, जिससे इंडरनेशनल मार्केट में इसे बढ़त मिलती है।

कंपनी की बासमती राइस रेंज, जिसमें रॉ, सेला और स्टीम वैरिएंट शामिल हैं, थोक और खुदरा दोनों मार्केट्स की जरूरतों को पूरा करती है। यह घरेलू और विदेशी स्तर पर बड़े कंज्यूमर बेस को आकर्षित करती है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए सेंधा नमक और गुलाबी नमक सहित एडिबल सॉल्ट प्रोडक्ट्स भी बेचती है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।