Credit Cards

M&M Q3 Result: दिसंबर तिमाही में 19% बढ़ा मुनाफा, फिर भी नतीजे आते ही शेयर धड़ाम, 3% से अधिक गिरावट

M&M Q3 Result: 'स्कॉर्पियो' (Scorpio) एसयूवी बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के शेयरों को आज दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद करारा झटका लगा। हालांकि दिसंबर तिमाही में एसयूवी और ट्रैक्टर्स की मजबूत मांग के चलते इसका मुनाफा 19 फीसदी बढ़ा, फिर भी शेयर इंट्रा-डे हाई से 3 फीसदी से अधिक टूट गए

अपडेटेड Feb 07, 2025 पर 2:47 PM
Story continues below Advertisement
M&M Q3 Result: महिंद्रा एंड महिंद्रा का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19 फीसदी उछलकर 2,964 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

M&M Q3 Result: 'स्कॉर्पियो' (Scorpio) एसयूवी बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के शेयरों को आज दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद करारा झटका लगा। हालांकि दिसंबर तिमाही में एसयूवी और ट्रैक्टर्स की मजबूत मांग के चलते इसका मुनाफा 19 फीसदी बढ़ा, फिर भी शेयर इंट्रा-डे हाई से 3 फीसदी से अधिक टूट गए। फिलहाल बीएसई पर यह 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 3114.55 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2.61 फीसदी उछलकर 3221.40 रुपये के हाई तक पहुंचा था लेकिन फिर इस हाई से यह 3.44 फीसदी फिसलकर 3110.50 रुपये के भाव तक आ गया।

M&M Q3 Result: खास बातें

महिंद्रा एंड महिंद्रा का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19 फीसदी उछलकर 2,964 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 20% उछलकर 30,538 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ये नतीजे मार्केट की उम्मीद से थोड़े कमजोर रहे। मनीकंट्रोल ने सात ब्रोकरेज फर्मों पर जो पोल कराया था, उसमें इसका रेवेन्यू 21.8 फीसदी की बढ़त के साथ 30,803 करोड़ रुपये और मुनाफा 23 फीसदी उछलकर 3,018 करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान लगाया गया था। ट्रैक्टर्स की बिक्री के मामले में कंपनी ने नया मुकाम हासिल किया और इस मार्केट में रिकॉर्ड 44.2 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की। सालाना आधार पर इसमें 2.40 फीसदी की तेजी आई।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

एमएंडएम के शेयरों ने एक साल में निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं। पिछले साल 13 फरवरी 2024 को यह 1623.20 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से एक साल में यह 4 फरवरी 2025 को 3270.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 4 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

SBI की डिपॉजिट और लोन ग्रोथ को लेकर कोई चिंता नहीं, रेट कट का मार्जिन पर होगा बहुत कम असर -SBI मैनेजमेंट

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।