Credit Cards

Modi 3.0 : 4 जून 2024 को आए थे लोकसभा चुनाव के नतीजे, आइए जानें मोदी 3.0 में कैसी रही शेयर बाजार की चाल

Modi 3.0 : मोदी सरकार के 1 साल के दौर में बाजार में बंपर रिटर्न बने हैं। 2 जून 2025 तक के 12 महीनों के रिटर्न की बात करें तो इस अवधि में निफ्टी ने 13 फीसदी और बैंक निफ्टी ने 19 फीसदी रिटर्न दिया है। निफ्टी मिडकैप ने 17 फीसदी, निफ्टी स्मॉलकैप ने 15 फीसदी, निफ्टी पीएसई ने 4.5 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक ने 5 फीसदी रिटर्न दिया है

अपडेटेड Jun 03, 2025 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
Modi 3.0 : मोदी 3.0 में कुछ सरकारी कंपनियों ने निराश भी किया है। 2 जून 2025 तक CONCOR ने 18 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है

Modi 3.0 : मोदी सरकार के तीसरे टर्म को एक साल हो गया है। पिछले साल 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे जिसमें मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना गया था। वहां से कैसी रही है बाजार की चाल आइए समझते हैं। पहले यह जान लेते हैं कि 3 जून 2024 एक्जिट पोल के बाद वाला दिन था। वहीं, 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे। अब मोदी 3.0 में शेयर बाजार की चाल पर नजर डालें तो 3 जून 2024 को निफ्टी में 3 फीसदी की तेजी थी। वहीं, 4 जून 2024 को निफ्टी 6 फीसदी टूट गया था। NIFTY BANK में 3 जून 2024 को 4 फीसदी की तेजी थी। 4 जून 2024 को निफ्टी बैंक 8 फीसदी टूटा था।

NIFTY MIDCAP में 3 जून 2024 को 3 फीसदी की तेजी थी। 4 जून 2024 को निफ्टी बैंक 8 फीसदी टूटा था। NIFTY SMALLCAP में 3 जून 2024 को 2.5 फीसदी की तेजी थी। 4 जून 2024 को निफ्टी बैंक 8.2 फीसदी टूटा था। NIFTY PSE में 3 जून 2024 को 8 फीसदी की तेजी थी। 4 जून 2024 को निफ्टी बैंक 16 फीसदी टूटा था। NIFTY PSU BANK में 3 जून 2024 को 8 फीसदी की तेजी थी। 4 जून 2024 को निफ्टी बैंक 15 फीसदी टूटा था।

बाजार में बने बंपर रिटर्न


मोदी सरकार के 1 साल के दौर में बाजार में बंपर रिटर्न बने हैं। 2 जून 2025 तक के 12 महीनों के रिटर्न की बात करें तो इस अवधि में निफ्टी ने 13 फीसदी और बैंक निफ्टी ने 19 फीसदी रिटर्न दिया है। निफ्टी मिडकैप ने 17 फीसदी, निफ्टी स्मॉलकैप ने 15 फीसदी, निफ्टी पीएसई ने 4.5 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक ने 5 फीसदी रिटर्न दिया है।

निफ्टी शेयरों की बात करें तो 2 जून 2025 तक निफ्टी के 1 शेयर ने 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं, 5 शेयरों ने 40-50 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि 4 शेयरों ने 30-40 फीसदी रिटर्न दिया है। 4 शेयरों ने 20-30 फीसदी रिटर्न दिया है। निफ्टी के 10 शेयरों ने 10-20 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि निफ्टी के 13 शेयरों 0-10 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 13 शेयरों ने निगेटिव रिटर्न दिया है।

मोदी 3.0 में निफ्टी के सबसे ज्यादा दौड़े शेयर

2 जून 2025 तक निफ्टी के सबसे ज्यादा चलने वाले शेयरों पर नजर डालें तो BEL ने 52 फीसदी, HDFC LIFE ने 44 फीसदी, BHARTI AIRTEL ने 43 फीसदी, SHRIRAM FINANCE ने 42 फीसदी और ETERNAL ने 40 फीसदी रिटर्न दिया है।

निफ्टी के फिसड्डी शेयर

मोदी 3.0 में निफ्टी के फिसड्डी शेयरों की बात करें तो 2 जून 2025 तक INDUSIND BANK ने 42 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। इसी तरह टाटा मोटर्स ने 21 फीसदी और एशियन पेंट्स ने 21 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। हीरो मोटोकॉर्प ने 20 फीसदी और अदाणी एंटरप्राइजेज ने 15 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है।

Sun Pharma share price : US FDA के रडार पर सन फार्मा, हलोल प्लांट में चल रही औचक जांच

मिडकैप में सबसे ज्यादा दौड़े शेयर

मोदी 3.0 में मिडकैप में सबसे ज्यादा दौड़े शेयरों पर नजर डालें तो बीएसई ने 216 फीसदी, पेटीएम ने 159 फीसदी, मझगांव डॉक ने 153 फीसदी, भारती हेक्सा ने 93 फीसदी और सोलार इंडस्ट्रीज ने 87 फीसदी रिटर्न दिया है।

मिडकैप के फिसड्डी शेयर

मोदी 3.0 में मिडकैप के फिसड्डी शेयरों की बात करें तो वोडा फोन में 47 फीसदी की, ओला इलेक्ट्रिक में 41 फीसदी की, हिंदुस्तान जिंक में 30 फीसदी की, ASTRAL में 25 फीसदी की और अदाणी टोटल में 24 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा दौड़े शेयर

मोदी 3.0 में स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा दौड़े शेयरों पर नजर डालें तो 2 जून 2025 तक पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने 221 फीसदी, गॉडफ्रे फिलिप्स ने 136 फीसदी गार्डन रीच ने 133 फीसदी, जेन टेक ने 125 फीसदी और एमसीएक्स ने 108 फीसदी रिटर्न दिया है।

स्मॉलकैप के फिसड्डी शेयर

मोदी 3.0 में स्मॉलकैप के फिसड्डी शेयरों पर नजर डालें तो ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस ने 50 फीसदी, बिरला सॉफ्ट ने 33 फीसदी, तेजस नेटवर्क ने 33 फीसदी, जेबीएन ऑटो ने 26 फीसदी और टीटागढ़ रेल ने 24 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।

सरकारी कंपनियों में बने जोरदार रिटर्न

2 जून 2025 तक BEL ने 52 फीसदी, HPCL ने 24 फीसदी, HAL ने 16 फीसदी, RVNL ने 15 फीसदी और BPCL ने 10 फीसदी रिटर्न दिया है।

किन सरकारी कंपनियों ने किया निराश

मोदी 3.0 में कुछ सरकारी कंपनियों ने निराश भी किया है। 2 जून 2025 तक CONCOR ने 18 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, IRCTC ने 16 फीसदी, IRFC ने 14 फीसदी, REC ने 11 फीसदी और NMDC ने 11 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।