Sun Pharma share : आज सन फार्मा का शेयर बाजार के फोकस में है। सन फार्मा में अभी US FDA की औचक जांच चल रही है। सन फार्मा US FDA के रडार पर आ गया है। सूत्रों के मुताबिक US FDA हलोल प्लांट की औचक जांच कर रहा है। 3 US FDA अधिकारी इस वक्त जांच कर रहे हैं। हलोल प्लांट की पिछली बार मई 2000 में जांच हुई थी। हलोल प्लांट पर अभी वर्निंग लेटर के बाद इंपोर्ट अलर्ट मिला है। कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजों के साथ बयान दिया था कि US FDA की शिकायतें दूर कर दी गई हैं। साथ ही ऑडिट के लिए अपील की गई है।
कंपनी ने बताया है कि ऑडिट की समयसीमा तय नहीं होती। ज्यादातर जांच औचक होती है। हलोल प्लांट कंपनी की सबसे बड़ी यूनिट में से एक है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी की अमेरिका से होने वाली आय में हलोल प्लांट की हिस्सेदारी 3 फीसदी रही थी। इसके पहले हलोल, दादरा और मोहाली प्लांट पर रेगुलेटरी दिक्कत हुई थी। अप्रैल 2024 में दादरा यूनिट को वॉर्निंग लेटर के साथ OAI स्टेटस मिला था। इस खबर पर कंपनी ने CNBC-TV18 के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया है।
सन फार्मा के शेयर की बात करें तो आज ये शेयर 9.70 रुपए यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 1665 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इस शेयर का हाई 1695 रुपए और लो 1657.60 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,723,852 शेयर और मार्केट कैप 399,465 करोड़ रुपए है। ये स्टॉक 1 हफ्ते में 0.94 फीसदी और 1 महीने में 8.83 फीसदी टूटा है। 3 महीने में इसमें 5.21 फीसदी की तेजी आई है। जनवरी से अब तक ये शेयर 11.62 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 साल में इसमें 14.73 फीसदी की और 3 साल में 92.69 फीसदी की तेजी आई है।