Credit Cards

पिछले कारोबारी हफ्ते में 30 से ज्यादा स्मॉलकैप्स 31% तक चढ़े, अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

एक्सपर्ट फिलहाल अनुमान लगा रहे हैं कि निफ्टी अंततः 17,850 से ऊपर जायेगा। इसके ऊपर बढ़कर ये 18,000 और इससे ऊपर बढ़ने के लिए तेजी में कारोबार करता नजर आ सकता है

अपडेटेड Oct 29, 2022 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
Nifty को 18,000 के लेवल तक ले जाने के लिए बुल्स में पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान उत्साह देखने को मिला। यदि निफ्टी 18,000 से ऊपर जाता है तो निफ्टी 18,605 के अपने ऑल टाइम हाई के स्तर तक पहुंचने का टारगेट रखेगा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Smallcaps share rose to 31 percent: दिवाली की छुट्टियों के कारण छोटे कारोबारी हफ्ते में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स एक प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। नये संवत 2079 के मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन पॉजिटिव शुरुआत के बाद से पूरे हफ्ते में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस इंडेक्स को D-Link India, इंफीबीम एवेन्यूज, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया, Bharat Bijlee, साउथ इंडियन बैंक, मुथूट कैपिटल सर्विसेज, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स, सास्केन टेक्नोलॉजीज, रामा स्टील ट्यूब्स, टूरिज्म फाइनेंस कॉर्प ऑफ इंडिया, धनी सर्विसेज, HPL Electric & Power, आईआईएफएल फाइनेंस और रैमकी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे शेयरों का सपोर्ट मिला। इन स्मॉल कैप शेयरों में पिछले हफ्ते 15-31 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

    Independent Technical Analyst मनीष शाह की अगले हफ्ते के लिए निफ्टी पर राय

    पिछले चार दिनों में निफ्टी ने 17,850-17,650 के संकीर्ण दायरे में कारोबार किया। निफ्टी में 17,850 के ऊपर ब्रेकआउट आने पर ये निफ्टी को 18,000-18,100 तक ले जाएगा।


    मनीष शाह ने कहा कि निफ्टी 18,000-18,100 के ऊपर टूटेगा या नहीं ये देखना महत्वपूर्ण होगा। इसके बाद बाजार उस जोन में कैसा कारोबार करेगा इस पर भी नजर रखनी होगी। फिलहाल हम अनुमान लगा रहे हैं कि निफ्टी अंततः 17,850 से ऊपर जायेगा। इसके ऊपर बढ़कर ये 18,000 और इससे ऊपर की ओर आगे बढ़ेगा।

    उन्होंने आगे कहा कि जब तक निफ्टी 17,500 के ऊपर ट्रेड न करे, तब तक इसमें लॉन्ग ट्रेड्स को होल्ड करें।

    बाजार में रही बढ़त, FII सपोर्ट, सरकारी बैंकों में तेजी और रुपये में रिकवरी से दिखी तेजी

    Mehta Equities के प्रशांत तापसे की अगले हफ्ते के लिए निफ्टी पर राय

    निफ्टी के लिए मनोवैज्ञानिक स्तर के रूप में 18,000 के लेवल को छूने के लिए बुल्स में पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान उत्साह देखने को मिला। इसके चलते बाजार में बढ़त भी देखने को मिली। यदि निफ्टी 18,000 से ऊपर जाता है तो निफ्टी 18,605 के अपने ऑल टाइम हाई के स्तर तक पहुंचने का लक्ष्य रखेगा।

    इस बाजार में सकारात्मक निष्कर्ष यह था कि बुल्स ने फेड की बैठक में होने वाली वृद्धि की की परवाह नहीं की है। बाजार ने इससे किनारा करके बढ़त का रुख दिखाया। माना जा रहा है कि फेड लगभग निश्चित रूप से 2 नवंबर को होने वाली अपनी नीति बैठक में चौथी बार सीधी 75 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि करेगा।

    प्रशांत तापसे ने कहा कि निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस 18,100 के स्तर पर देखने को मिल रहा है। जबकि दूसरी तरफ निफ्टी में 17,407-17,589 पर मजबूत सपोर्ट भी नजर आ रहा है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।