बाजार में रही बढ़त, FII सपोर्ट, सरकारी बैंकों के शेयर में रैली और रुपये में रिकवरी से दिखी तेजी
मार्केट में पिछले हफ्ते FIIs ने 3,986.25 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी जबकि DIIs ने 1,240.47 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वहीं पिछले महीने अक्टूबर में अब तक FII ने 4,667.67 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। जबकि DII ने 10,384.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं
बीएसई सेंसेक्स की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मार्केट कैप के मामले में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की। उसके बाद मारुति सुजुकी इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो और एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप बढा। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व का मार्केट कैप सबसे ज्यादा गिरा
Market gains last week: बाजार ने लगातार दूसरे हफ्ते (दिवाली सप्ताह) में बढ़त का सिलसिला बढ़ाया। बेहतर अमेरिकी जीडीपी डेटा, सकारात्मक नतीजे, एफआईआई सपोर्ट और रुपये में तेजी के दम पर इसमें 1 प्रतिशत की तेजी आई। पिछले हफ्ते के लिए बीएसई सेंसेक्स 652.7 अंक या 1.10 प्रतिशत बढ़कर 59,959.85 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 210.5 अंक या 1.19 प्रतिशत बढ़कर 17,786.8 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बैंक ऑफ इंडिया, एसजेवीएन, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, इंद्रप्रस्थ गैस, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, केनरा बैंक और भारत फोर्ज में दिखी रैली से इसमें बढ़त हुई। दूसरी ओर ग्लैंड फार्मा, शैफलर इंडिया, लौरस लैब्स, डेल्हीवरी, पेज इंडस्ट्रीज, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल और टाटा एलेक्सी को 5-14 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़त नजर आई। इसे टाटा मोटर्स - डीवीआर, मारुति सुजुकी इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, यूनाइटेड स्पिरिट्स, पंजाब नेशनल बैंक, अडानी टोटल गैस, एनटीपीसी और लार्सन एंड टुब्रो की तेजी से सहारा मिला।
BSE Small-cap index 0.4 प्रतिशत चढ़ा
पिछले हफ्ते बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.4 प्रतिशत चढ़ा। इस इंडेक्स के शेयरों में डी-लिंक इंडिया, इंफीबीम एवेन्यूज, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया, भारत बिजली, साउथ इंडियन बैंक, मुथूट कैपिटल सर्विसेज, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स, सास्केन टेक्नोलॉजीज, रामा स्टील ट्यूब्स, टूरिज्म फाइनेंस कॉर्प ऑफ इंडिया, धानी सर्विसेज, एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर, आईआईएफएल फाइनेंस और रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर ने 15-31 प्रतिशत की तेजी नजर आई।
वहीं दूसरी तरफ शारदा क्रॉपकेम, बॉम्बे डाइंग, राजरतन ग्लोबल वायर, केपीआई ग्रीन एनर्जी, थिरुमलाई केमिकल्स, कारट्रेड टेक, प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स, कैंटबिल रिटेल इंडिया, मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल, सुमितोमो केमिकल इंडिया, एपकोटेक्स इंडस्ट्रीज, डीसीएम नोवेल, रूबी मिल्स और मेट्रो ब्रांड्स में 7 से 13 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
विगत हफ्ते सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 5 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 4 प्रतिशत और निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 3.2 प्रतिशत की तेजी आई। वहीं निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.7 प्रतिशत टूटा।
Reliance और Maruti का मार्केट कैप बढ़ा
बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मार्केट कैप के मामले में सबसे ज्यादा बढ़त दिखाई। उसके बाद मारुति सुजुकी इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो और एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व ने अपना अधिकांश मार्केट कैप गंवा दिया। (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
FIIs ने 3,986.25 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी
पिछले सप्ताह के दौरान, विदेशी संस्थागत निवेशकों (foreign institutional investors (FIIs) ने 3,986.25 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (domestic institutional investors (DIIs) ने 1,240.47 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। हालांकि अक्टूबर महीने में अब तक FII ने 4,667.67 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। जबकि DII ने 10,384.07 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है।
समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते में भारतीय रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कुछ मजबूती दिखाई। यह 28 अक्टूबर को 39 पैसे बढ़कर 82.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जबकि 21 अक्टूबर को भारतीय रुपया 82.86 पर बंद हुआ था।