Credit Cards

Poonawalla Fincorp में आई 8% से अधिक तेजी, सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट पर शेयर रॉकेट

Poonawalla Fincorp Share Price: सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट पर दिग्गज एनबीएफसी पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर आज रॉकेट बन गए और यह नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज के इंट्रा-डे हाई के हिसाब से सात ही महीने में यह निवेशकों की पूंजी दो गुना से अधिक हो चुका है। चेक करें कंपनी के लिए सितंबर तिमाही के कैसे आंकड़े आए हैं, जिसने इसके शेयरों को रॉकेट बन गए?

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
Poonawalla Fincorp का एयूएम चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 67.7% उछलकर ₹47,625 करोड़ पर पहुंच गया।

Poonawalla Fincorp Share Price: चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी अपडेट पर पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर आज रॉकेट बन गए। सितंबर तिमाही में कंपनी का AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) सालाना आधार पर 67% से अधिक रफ्तार से बढ़ा तो इसका जश्न शेयरों ने भी मनाया। शेयरों की तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 1.47% की बढ़त के साथ ₹532.05 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.78% उछलकर ₹570.40 के भाव तक पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए नया रिकॉर्ड हाई है।

Poonawalla Fincorp के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

पूनावाला फिनकॉर्प का एयूएम चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 67.7% उछलकर ₹47,625 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर इसमें 15.4% की तेजी आई। लिक्विडिटी की बात करें तो 30 सितंबर तक के आंकड़ों के हिसाब से यह करीब ₹6200 करोड़ रहा जोकि 30 जून 2025 तक के लिक्विडिटी के आंकड़े ₹4,450 करोड़ से काफी अधिक है।


कैसी रही जून तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में पूनावाला फिनकॉर्प का मुनाफा तेजी से गिर गया था। सालाना आधार पर इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹291.6 करोड़ से 78.5% फिसलकर ₹62.6 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान ब्याज से इसकी शुद्ध कमाई यानी NII (नेट इंटेरेस्ट इनकम) ₹576 करोड़ से बढ़कर ₹639 करोड़ पर पहुंच गया।

एसेट क्वालिटी की बात करें तो यह स्थिर रही और ग्रास एनपीए 1.84% और नेट एनपीए 0.85% पर स्थिर बना रहा। इसके लोन पोर्टफोलियो की बात करें तो एमएसएमई की हिस्सेदारी सबसे अधिक 36% पर रही। इसके बाद पोर्टफोलियो में लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी की 25% और पर्सनल और कंज्यूमर लोन की 23% हिस्सेदारी है। एयूएम में प्वाइंट ऑफ केयर सेगमेंट की हिस्सेदारी 13% रही। जून तिमाही में सिक्योर्ड-टू-अनसिक्योर्ड ऑन-बुक मिक्स 57:43 पर रही।

सात महीने में ही निवेशकों का पैसा डबल

अब शेयरों के चाल की बात करें तो सात ही महीने में इसने निवेशकों के पैसे दोगुना से अधिक कर दिया। 4 मार्च 2025 को बीएसई पर यह ₹267.25 पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से सात ही महीने में यह 113.43% फिसलकर आज 6 अक्टूबर 2025 को ₹570.40 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 7 एनालिस्ट्स में से 4 ने इसे खरीदारी, 1 ने होल्ड और 2 ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹555 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹310 है।

Aditya Birla Lifestyle में आई जोरदार तेजी, Flipkart ने बेची पूरी हिस्सेदारी तो शेयर बने रॉकेट

DMart के कारोबारी आंकड़े गोल्डमैन को नहीं आए पसंद, घटाया टारगेट तो शेयर धड़ाम

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।