Diwali Stock Picks: दिवाली के लिए ये 15 स्टॉक्स हैं SBI सिक्योरिटीज की टॉप पिक्स, मिल सकता है 25% तक रिटर्न
Stock Picks: ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने दिवाली के लिए 15 टॉप स्टॉक्स की सूची पेश की है। इनमें बैंकिंग, ऑटो, हेल्थकेयर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स शामिल हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, ये स्टॉक्स 25% तक रिटर्न दे सकते हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।
ट्रैक्टर पर GST कट्स का Swaraj Engines को काफी फायदा हो सकता है, जिसके शेयरों में सबसे अधिक तेजी का अनुमान है।
Diwali Stock Picks: ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने इस दिवाली निवेशकों के लिए 15 टॉप स्टॉक्स की लिस्ट पेश की है। इनमें 25% तक का रिटर्न पाने की संभावना बताई गई है। इन स्टॉक्स में बैंकिंग, ऑटो, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग और रीसाइक्लिंग जैसे सेक्टर्स शामिल हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि ये कंपनियां मजबूत ग्रोथ, ऑपरेशनल एफिशिएंसी और बाजार रिकवरी से लाभ उठाएंगी। इस लिस्ट के जरिए निवेशक शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म दोनों अवसरों का फायदा उठा सकते हैं।
HDFC Bank - टारगेट ₹1,110; अपसाइड 14%
SBI Securities के अनुसार HDFC Bank में मजबूत रिकवरी की संभावना है। FY26 में लोन ग्रोथ 10% और FY27 में 13% रहने का अनुमान है। मजबूत डिपॉजिट ग्रोथ और संतुलित फंडिंग मिक्स बैंक के अगले विस्तार को रफ्तार देंगे।
TVS Motors - टारगेट ₹3,975; अपसाइड 13.2%
TVS Motor ग्रामीण रिकवरी और एक्सपोर्ट स्ट्रेंथ से लाभान्वित होने की स्थिति में है। ब्रोकरेज के अनुसार GST 2.0 और क्षमता का बेहतर इस्तेमाल FY26-27 में मार्जिन बढ़ाने वाले प्रमुख फैक्टर हैं।
Apollo Hospitals -टारगेट ₹8,675; अपसाइड 13.2%
Apollo Hospitals की अर्निंग्स विजिबिलिटी मजबूत है। इसकी वजह हाई ऑक्यूपेंसी, डिजिटल विस्तार और एसेट-लाइट ग्रोथ का सपोर्ट है। SBI Securities ने स्टॉक के लिए लॉन्ग टर्म पॉजिटिव नजरिया दिया है।
Indian Bank - टारगेट ₹875; अपसाइड 15.4%
Indian Bank की NII, PPOP और PAT में स्थिर ग्रोथ की उम्मीद है। इसमें से प्रत्येक में लगभग 10% CAGR का अनुमान है। स्टॉक FY27 बुक वैल्यू पर 1.1x पर ट्रेड कर रहा है।
Ashok Leyland - टारगेट ₹170; अपसाइड 23.2%
SBI Securities के अनुसार Ashok Leyland में मार्जिन सुधार की संभावना है। इसकी वजह कम इनपुट कॉस्ट, और प्राइसिंग डिसिप्लिन है। स्टॉक FY27 अर्निंग्स पर 20.5x पर ट्रेड कर रहा है।
Jubilant FoodWorks - टारगेट ₹720; अपसाइड 15.5%
ब्रोकरेज के अनुसार GST रेशनलाइजेशन से कंजम्प्शन और QSR डिमांड बढ़ सकती है। कम इनपुट कॉस्ट और मजबूत सैम-स्टोर सेल्स Jubilant FoodWorks की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं।
NALCO - टारगेट ₹260; अपसाइड 19.7%
SBI Securities के अनुसार ऑपरेशनल एफिशिएंसी और प्रोडक्शन ग्रोथ NALCO के प्रदर्शन को बढ़ावा देंगे। स्टॉक FY27 EV/EBITDA पर 6.1x पर ट्रेड कर रहा है। इसमें मजबूत डिमांड रिकवरी की संभावना है।
NSDL - टारगेट ₹1,380; अपसाइड 15.2%
NSDL को मार्केट रिकवरी का प्रॉक्सी प्ले माना जा रहा है। SBI Securities के अनुसार रेवेन्यू और PAT FY27 तक 5% और 14% CAGR से बढ़ेंगे।
Azad Engineering - टारगेट ₹2,105; अपसाइड 22.5%
SBI Securities के अनुसार Azad Engineering FY27 तक 42.7% PAT CAGR दे सकता है। मजबूत ऑर्डर बुक और एयरोस्पेस व एनर्जी कंपोनेंट्स की ग्रोथ कंपनी की उम्मीदों को समर्थन देती है।
Oswal Pumps - टारगेट ₹970; अपसाइड 25.2%
FY27 तक Oswal Pumps के30% से अधिक CAGR में रेवेन्यू और प्रॉफिट पोस्ट करने की संभावना है। मजबूत विस्तार योजनाएं और ऑपरेटिंग एफिशिएंसी उच्चतम अपसाइड संभावनाओं का बल देती हैं।
Subros Ltd - टारगेट ₹1,355; अपसाइड 21.2%
Subros PV/CV इंडस्ट्री के अपसाइकल और GST कट्स से लाभ उठाएगा। इससे वॉल्यूम में इजाफा होगा। मदगार मॉनेटरी पॉलिसी से सहारा मिलेगा।
Indian Metals & Ferro Alloys- टारगेट ₹1,415; अपसाइड 21.7%
IMFA Kalinganagar विस्तार के तहत फेरोक्रोम प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना में है। स्टॉक FY27 P/E पर 12x पर ट्रेड कर रहा है और स्थिर ग्रोथ विजिबिलिटी रखता है।
Fiem Industries - टारगेट ₹2,340; अपसाइड 22.5%
Fiem Industries टू-व्हीलर रिकवरी और LED लाइटिंग ट्रांजिशन से फायदे में रहेगी। PV सेगमेंट में प्रवेश अतिरिक्त ग्रोथ ड्राइवर्स उपलब्ध कराता है।
ट्रैक्टर पर GST कट्स रिप्लेसमेंट डिमांड को बढ़ाने की उम्मीद है। 3% डिविडेंड यील्ड और हाई पेआउट रेशियो के साथ, Swaraj Engines ग्रोथ और इनकम दोनों प्रदान करता है।
POCL का डाइवर्सिफाइड रीसाइक्लिंग बिजनेस और आगामी फेज-2 विस्तार मजबूत ग्रोथ को सपोर्ट करता है। लिथियम-आयन रीसाइक्लिंग में प्रवेश Vision 2030 के 20%+ CAGR लक्ष्यों के मुताबिक है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।