Aditya Birla Lifestyle Shares: आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स के शेयरों में आज जोरदार तेजी आई। इस तेजी की वजह एक बड़ी ब्लॉक डील है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस ब्लॉक डील के जरिए दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपनी पूरी 6% हिस्सेदारी बेच दी है। इसका आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल के शेयरों ने जश्न मनाया और 10% से अधिक उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर 7.95% की बढ़त के साथ ₹147.30 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 10.48% उछलकर ₹150.75 के भाव तक पहुंच गया था।
Flipkart ने किस भाव पर बेचे Aditya Birla Lifestyle के शेयर?
सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक फ्लिपकार्ट की योजना ब्लॉक डील के जरिए आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल में पूरी 6% हिस्सेदारी बेचने वाली थी। यह ब्लॉक डील ₹130 करोड़ के बेस प्राइस पर होनी थी यानी इस भाव पर फ्लिपकार्ट ने आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल के ₹950 करोड़ के 7.24 करोड़ शेयर बेचे हैं। वैसे बता दें कि फ्लिपकार्ट के ब्लॉक डील की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। शेयरों की बिक्री किसने की, इसका खुलासा पक्के तौर पर अभी नहीं हुआ है। जितने शेयरों की बिक्री हुई है, वह कंपनी की 5.93% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है।
आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल के कारोबारी सेहत की बात करें तो इस वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.92% उछलकर ₹24.06 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 3.14% चढ़कर ₹1,840.58 करोड़ पर पहुंच गया। घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री के बाद पहली बार कंपनी ने कारोबारी नतीजे जारी किए थे। इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में 23 जून को एंट्री हुई थी। आदित्य बिड़ला रिटेल एंड फैशन लिमिटेड से अलग होकर इसकी करीब ₹167 पर एंट्री हुई थी।
23 जून को यानी लिस्टिंग के ही दिन यह ₹176.10 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था जिससे दो महीने में यह 26.49% फिसलकर ₹129.45 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 3 ने इसे खरीदारी, 5 ने होल्ड और 1 ने होल्ड रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹186 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹138 है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।