Credit Cards

OpenAI के साथ हुई अरबों डॉलर की डील, एक ही दिन में 38% तक उछल गया स्टॉक

सैम ऑल्टमैन की ने OpenAI ने एक कंपनी के साथ अरबों डॉलर की डील की है। कंपनी के स्टॉक 38% तक उछल गए। इस डील में GPUs सप्लाई और शेयर वॉरंट्स शामिल हैं, जिससे कंपनी की AI रेवेन्यू बढ़ने की संभावना है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 10:37 PM
Story continues below Advertisement
AMD और OpenAI ने बाजार खुलने से पहले एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

चिपमेकर Advanced Micro Devices Inc. (AMD) के शेयर सोमवार, 6 अक्टूबर को प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 38% तक उछल गए। क्योंकि कंपनी ने सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) की OpenAI के साथ कई अरब डॉलर की डील की है।

AMD की Nvidia से सीधी प्रतिस्पर्धा है, जो दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है। Nvidia ने OpenAI में $100 बिलियन तक निवेश की योजना बनाई है। इसके डेटा सेंटर की क्षमता कम से कम 10 GW होगी। यह डील Nvidia की इन्वेस्टमेंट प्लानिंग के सिर्फ दो हफ्ते में आई है।

AMD-OpenAI के बीच क्या डील हुई?


AMD और OpenAI ने बाजार खुलने से पहले एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत OpenAI अगले कुछ साल में 6 गीगावाट (GW) AMD ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) का इस्तेमाल करेगा। OpenAI को AMD के 160 मिलियन शेयर या 10% हिस्सेदारी के लिए वॉरंट्स भी मिले हैं, जो अगले निर्धारित लक्ष्यों के पूरा होने पर बदलेंगे।

OpenAI को AMD के वॉरंट्स में जो हिस्सेदारी दी गई है, उसका एक हिस्सा तभी वैध (vest) होगा या उन्हें उस पर अधिकार मिलेगा, जब AMD का शेयर प्राइस $600 तक पहुंच जाएगा। AMD के शेयर शुक्रवार को $164 पर बंद हुए थे।

कैसे होगी फाइनेंसिंग

अभी यह साफ नहीं है कि Sam Altman और OpenAI इतने बड़े खर्च को कैसे फंड करेंगे। पहले उन्होंने 'एक नए तरह के फाइनेंसिंग टूल' का जिक्र किया था, लेकिन विस्तार नहीं बताया। AMD की CEO Lisa Su ने कहा कि कंपनी OpenAI के साथ साझेदारी कर बड़े पैमाने पर AI कंप्यूट देने के लिए उत्साहित है।

ऑल्टमैने ने कहा कि यह साझेदारी AI की पूरी क्षमता हासिल करने में बड़ा कदम है और AMD की हाई-परफॉर्मेंस चिप्स OpenAI को तकनीक तेजी से और अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगी।

AMD को कितना फायदा

AMD की AI GPU रेवेन्यू इस साल $6.55 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है। OpenAI के साथ यह डील अगले साल से फायदा लाएगी और 2027 से तेजी से बढ़ेगी। अधिकारियों का अनुमान है कि यह डील AMD की कुल टॉपलाइन को $100 बिलियन पार ले जाएगी, हालांकि समयसीमा स्पष्ट नहीं की गई।

पहला गीगावाट चिप्स 2026 के दूसरे हिस्से में रोलआउट होगा। तब AMD द्वारा OpenAI को दिए गए वॉरंट्स की पहली ट्रांच भी वेस्ट होगी।

शेयर मार्केट प्रतिक्रिया

इस खबर के बाद AMD के शेयर प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 38% तक बढ़ गए, वहीं Nvidia के शेयरों 1.5% गिरावट दिखी। हालांकि, इंट्राडे में 38.23% की तेजी के साथ 226.71 डॉलर प्रति शेयर का हाई बनाने के AMD के शेयरों में मुनाफावसूली दिखी। अमेरिकी समयानुसार सुबह 11.40 बजे तक AMD का शेयर 28.31% की बढ़त के साथ 211.29 डॉलर पर था।

AMD का मार्केट कैप 33.83 हजार करोड़ डॉलर पर है। वहीं, इस मामले में Nvidia इस मामले में काफी आगे है। वह 4.52 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।