Credit Cards

मोतीलाल ओसवाल को भारतीय फार्मा सेक्टर में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद, ये 5 फार्मा शेयर 2025 में चमका सकते हैं किस्मत

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने घरेलू हेल्थकेयर सेक्टर में मजबूत ग्रोथ का लाभ उठाने के लिए ल्यूपिन, मैनकाइंड फार्मा, पीरामल फार्मा, इप्का लैब्स और मैक्स हेल्थकेयर को अपनी टॉप पिक बताया है

अपडेटेड Dec 25, 2024 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
फार्मा सेक्टर को मुख्य रूप से घरेलू बाजार में कीमतों में बढ़त और नए लॉन्च के साथ-साथ रेग्युलेटेड बाजारों से एक्सपोर्ट डिमांड में बढ़त से फायदा मिलेगा। 

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट का अनुमान है कि भारतीय फार्मा उद्योग वित्त वर्ष 2026 में 9-11 फीसदी की दर से बढ़ेगा। इस सेक्टर को मुख्य रूप से घरेलू बाजार में कीमतों में बढ़त और नए लॉन्च के साथ-साथ रेग्युलेटेड बाजारों से एक्सपोर्ट डिमांड में बढ़त से फायदा मिलेगा। इस वेल्थ मैनेजमेंट फर्म ने आगे कहा कि इन ग्रोथ ड्राइवरों के अलावा, फार्मा इंडस्ट्री को सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से भी फायदा मिलने की उम्मीद है।

हॉस्पिटल सेक्टर में भी इसी तरह की ग्रोथ की आशा है।मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट का कहना है कि बिस्तरों की संख्या में बढच,बढ़ती व्यस्तता और बेहतर रियलाइजेशन के कारण हॉस्पिटल सेक्टर के मुनाफे में सुधार होगा।

इस सेक्टर से मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने पांच शेयरों की एक सूची भी तैयार की है जिनको भारतीय फार्मा इंडस्ट्री की संभावित तेजी का सबसे ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है। आइए इन शेयरों पर डालते हैं एक नजर -


मैनकाइंड फार्मा- कंपनी ने प्रिस्क्रिप्शन कारोबार में इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा ग्रोथ जारी रखी है। इसके खास पोर्टफोलियो और क्रॉनिक थेरेपी के अच्छे प्रदर्शन के चलते आगे भी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।

मैक्स हेल्थकेयर- मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट का मानना ​​है कि ब्राउनफील्ड, ग्रीनफील्ड और इनऑर्गेनिक विस्तार के चलते मैक्स के लिए मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ की संभावना है। नए बेड के लिए जल्द ही ईबीआईटीडीए ब्रेकईवन की उम्मीद है। जिससे मुनाफे में बढ़त होगी।

ल्यूपिन- मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि ल्यूपिन की आय में अच्छा सुधार आया है।अमेरिकी जेनेरिक सेगमेंट में आला उत्पादों को जोड़ने, घरेलू फॉर्मूलेशन (डीएफ) सेगमेंट में इंडस्ट्री के बेहतर प्रदर्शन और यूरोपीय संघ और ग्रोथ बाजारों में अलग-अलग प्रोडक्ट लॉन्च करने से कंपनी को फायदा हुआ है। आगे कंपनी के कारोबार में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।

इप्का लैब्स - मोती लाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी ने कई अच्छे प्रयास किए हैं और अगले 2-3 सालों में अपनी ग्रोथ की गति को बनाए रखने के लिए कई मोर्चों पर काम कर रही है। उम्मीद है कि अमेरिकी बाजार में उत्पादों के फिर से लॉन्च होने, कंपनी के अपने और यूनिकेम दोनों प्लेटफॉर्म के माध्यम से नई ऑफरों की शुरूआत, घरेलू फॉर्मूलेशन और बाकी दुनिया (आरओडब्ल्यू) के बाजारों में बेहतर प्रदर्शन और इप्का और यूनिकेम के बीच बने तालमेल से और गति मिलेगी।

Global market : सांता रैली शुरू होने के साथ ही वॉल स्ट्रीट में तेजी का रुख, करीब 1% ऊपर बंद हुए अमेरिकी इंडेक्स

पिरामल फार्मा- मोतीलाल ओसवाल का मानना ​​है कि पिरामल फार्मा अपनी अलग-अलग क्षमताओं से लाभ उठाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। इसके अलावा, यह एक मजबूत ग्लोबल नेटवर्क के माध्यम से कॉम्प्लेक्स हॉस्पिटल जेनेरिक (सीएचजी) सेगमेंट में अपनी ऑफरिंग बढ़ा रहा है। ऐसे में मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में 56 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2026 तक पिरामल फार्मा का मुनाफा 700 करोड़ रुपये तक बढ़ जाएगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।