Credit Cards

AU Small Finance Bank में गिरावट, ब्रोकरज हाउस ने दी खरीदने की सलाह, दिया ये टारगेट

AU Small Finance Bank में गिरावट के बीच भी ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल ने शेयर पर BUY रेटिंग दी है शेयर पर अपने रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि बैंक अगले तीन वर्षों में अपनी बैलेंस शीट का आकार बढ़ाने की इच्छा रखता है

अपडेटेड Mar 19, 2024 पर 11:12 PM
Story continues below Advertisement
गिरावट के बीच इस शेयर को खरीदेन की सलाह दी गई है।

AU Small Finance Bank Share Price: सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं इस गिरावट में कई कंपनियों के शेयरों का अहम योगदान भी है। बाजार में कई शेयर लाल निशान में कारोबार करते हुए पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रहे हैं। हालांकि इस बीच मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज हाउसेज के जरिए कई स्टॉक्स को खरीदने की सलाह भी दी गई है। इसमें से एक शेयर AU Small Finance Bank का भी है।

शेयर में गिरावट

बैंकिंग सेक्टर को लेकर एक्सपर्ट पहले से ही बुलिश बने हुए हैं। इस बीच अब ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल की ओर से AU Small Finance Bank पर BUY रेटिंग दी गई है। AU Small Finance Bank के शेयर में 19 मार्च 2024 को गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के साथ ही एनएसई पर शेयर की कीमत 11.05 रुपये (1.94%) की गिरावट के साथ 558.80 रुपये के भाव पर बंद हुई। वहीं पिछले एक महीने में शेयर में 6% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।


निगेटिव रिटर्न

हालांकि पिछले 6 महीने का डेटा देखा जाए तो इस समय के दौरान 26% की गिरावट शेयर में आई है। वहीं एक साल की तुलना की जाए तो शेयर में एक साल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और शेयर ने एक साल में 3% का नेगिटिव रिटर्न दिया है। शेयर का 52 वीक हाई एनएसई पर 813.40 रुपये है और इसका एनएसई पर 52 वीक लो प्राइज 548 रुपये है।

ब्रोकरेज हाउस की राय

इस गिरावट के बीच भी ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल ने शेयर पर BUY रेटिंग दी है। शेयर पर अपने रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि बैंक अगले तीन वर्षों में अपनी बैलेंस शीट का आकार बढ़ाने की इच्छा रखता है। फिनकेयर एसएफबी के साथ विलय से AUBANK को स्थायी विकास हासिल करने में मदद मिलेगी, जबकि फिनकेयर के लिए मजबूत रिटर्न अनुपात प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ावा देगा। ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक की निष्पादन क्षमता स्वस्थ आरओए प्रदान करते हुए मजबूत विकास और संपत्ति की गुणवत्ता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके साथ ही मोतिलाल ओसवाल की ओर से शेयर पर 720 रुपये का टारगेट दिया गया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।