अमेरिकन फाइनेंस कंपनी MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC), रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC), एस्ट्रल (Astral) और अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) जैसे शेयर भी शामिल होंगे। एमएससीआई ने आज इस महीने के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स रिव्यू का खुलासा कर दिया। यह इंडेक्स 1 सितंबर 2023 से प्रभावी हो जाएगा। इस ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) को भी शामिल किया गया है। वहीं इस इंडेक्स रिव्यू के दौरान कुछ शेयरों को झटका भी लगा है जैसे कि सीमेंट कंपनी एसीसी को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।
अंदर-बाहर होने से निवेश पर कितना होगा असर
ग्लोबल इंडेक्स में शामिल होने या इससे निकलने पर शेयरों की खरीदारी या बिकवाली होने लगती है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक एमएससीआई के इस ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने के बाद पीएफसी में 20.3 करोड़ डॉलर का निवेश और एचडीएफसी एएमसी में 15.3 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। इसके अलावा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 20.4 करोड़ डॉलर, अशोक लीलैंड में 19.6 करोड़ डॉलर, कमिन्स इंडिया में 17.3 करोड़ डॉलर और एस्ट्रल में 17 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं दूसरी तरफ एसीसी ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स से बाहर हुआ है तो इससे करीब 9.2 करोड़ डॉलर का निवेश बाहर जा सकता है।
इन शेयरों का इंडेक्स में शामिल होना सरप्राइज
MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में कुछ शेयरों को शामिल किया जा रहा है तो कुछ को निकाला जा रहा है। यह रूटीन है। हालांकि नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक आरईसी और सुप्रीम इंडस्ट्रीज का इस इंडेक्स में शामिल होना किसी सरप्राइज से कम नहीं है। रिसर्च फर्म का दावा है कि नवंबर 2023 के रिव्यू के लिए ये मजबूत दावेदार थे। नुवामा रिसर्च के मुताबिक यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि ये शेयर NOC (नंबर ऑफ कंपनीज) रूट के जरिए चुने गए हैं क्योंकि इस बार भारत को छह एनओसी स्लॉट मिले थे जो हाल-फिलहाल में सबसे अधिक स्लॉट में शुमार है।