Mukul Agrawal Portfolio: दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने सितंबर तिमाही में कई स्टॉक्स खरीदे हैं तो कुछ में हिस्सेदारी कम की है तो कुछ में इतनी ज्यादा कम कर दी कि हिस्सेदारी एक फीसदी के नीचे आ गई। चूंकि नियमों के मुताबिक एक फीसदी से कम हिस्सेदारी वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा करना अनिवार्य नहीं है तो यह सामने नहीं आया कि मुकुल ने रेमंड (Raymond) समेत जिन कंपनियों में हिस्सेदारी हल्की की है, उसमें पूरी होल्डिंग बेच दी है या अभी कुछ हिस्सेदारी बची भी है। इसके अलावा मुकुल ने अपने पोर्टफोलियो में दीपक फर्टिलाइजर्स ( Deepak Fertilisers) समेत कुछ नए स्टॉक्स अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए हैं।
Mukul Agrawal Portfolio: इन नए शेयरों की एंट्री
मुकुल अग्रवाल ने अपने पोर्टफोलियो में जिन शेयरों को शामिल किया है, उनके नाम और मौजूदा होल्डिंग्स और शेयर का भाव यहां दिया जा रहा है।
Mukul Agrawal Portfolio: इन स्टॉक्स में बढ़ी होल्डिंग्स
अब उन शेयरों की डिटेल्स दी जा रही है जिसका दबदबा मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में बढ़ा है।
Mukul Agrawal Portfolio: इन स्टॉक्स में कम हुई होल्डिंग्स
यहां उन शेयरों की डिटेल्स दी जा रही है जिसमें मुकुल अग्रवाल ने अपनी होल्डिंग कुछ कम की है।
Mukul Agrawal Portfolio: इन कंपनियों में हिस्सेदारी अब 1% से कम
मुकुल अग्रवाल ने सितंबर तिमाही में कुछ कंपनियों में अफनी हिस्सेदारी इतनी तेज हल्की की है कि अब होल्डिंग या तो एक फीसदी के नीचे आ गई है या जीरो हो गई है।
(नोट: सभी शेयरों के भाव बीएसई पर 8 नवंबर का क्लोजिंग प्राइस हैं, सिवाय MITCON और Zota के जिनके भाव एनएसई पर से लिए गए हैं )