Mukul Agrawal Portfolio: स्टार निवेशक मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगातार रहती हैं कि उन्होंने किस कंपनी के शेयरों की खरीदारी की है और किस कंपनी के शेयरों की बिक्री की है। खरीदारी वाले शेयरों की बात करें तो सितंबर तिमाही में उन्होंने दो कंपनियों- कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (Capacit'e Infraprojects) और जोटा हेल्थकेयर (Zota Healthcare) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसमें कैपेसाइट इंफ्रा में उन्होंने 3.7 फीसदी और जोटा हेल्थकेयर में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
अब बिकवाली की बात करें तो उन्होंने कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है लेकिन सिर्फ दो ही कंपनियां- ढाबरिया पॉलीवुड (Dhabria Polywood) और मिटकॉन कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज (MITCON Consultancy & Engineering Services) ऐसी रहीं जिसमें उन्होंने 1 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी कम की है। मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो की बात करें तो ट्रेंडलाइन पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसमें 4,446.2 करोड़ रुपये के 53 शेयर हैं।
पीवीसी और यूपीवीसी बनाने वाली ढाबरिया पॉलीवुड में मुकुल अग्रवाल ने सितंबर तिमाही में 5.8% हिस्सेदारी हल्की की है। अब उनके पास इस कंपनी के 5,06,613 हैं जो कंपनी की 4.7 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके शेयरों की बात करें तो BSE पर आज यह 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 413.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। जून तिमाही में यह 67 फीसदी और सितंबर तिमाही में यह 61 फीसदी मजबूत हुआ था। सितंबर तिमाही से अब तक यह करीब 24 फीसदी उछल चुका है। 28 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 102.45 रुपये पर था। इस लेवल से 9 महीने में यह 317 फीसदी उछलकर आज 428.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।
टेक्निकल मार्केटिंग और फाइनेंशियल बिजनेस की जरूरतों को लेकर एटूजेड सर्विसेज मुहैया कराने वाली इस कंपनी में अब मुकुल अग्रवाल की हिस्सेदारी 3.1 फीसदी रह गई है। उन्होंने सितंबर तिमाही में अपनी 1.2 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। शेयरों की बात करें तो जून तिमाही में यह 3 फीसदी से अधिक और सितंबर तिमाही में 16 फीसदी मजबूत हुआ था। सितंबर तिमाही के बाद से अब तक यह 25 फीसदी से अधिक उछल चुका है। आज NSE पर यह 100.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले साल 26 दिसंबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 53.05 रुपये पर था। 11 महीने में यह 98 फीसदी उछलकर 21 नवंबर 2023 को एक साल के हाई 104.95 रुपये पर पहुंच गया था।