Credit Cards

14 रुपये का शेयर ₹1,317 पर पहुंचा, इस स्टील कंपनी ने दिया 9,300% का रिटर्न, क्या आपने खरीदा?

Multibagger Shares: एपीएल अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes) एक मिडकैप कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 36.53 हजार करोड़ रुपये है। मेटल सेक्टर में कारोबार करने वाली इस कंपनी ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को 7 गुना से भी अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 12 सालों में तो इसने अपने निवेशकों के पैसों को करीब 92 गुना बढ़ा दिया है

अपडेटेड Jul 07, 2023 पर 11:17 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger Shares: पिछले 12 सालों में इस शेयर की 14 रुपये से बढ़कर 1,317 रुपये पर पहुंच गई है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Shares: एपीएल अपोलो ट्यूब्स (APL Apollo Tubes) एक मिडकैप कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 36.53 हजार करोड़ रुपये है। स्टील सेक्टर में कारोबार करने वाली इस कंपनी ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को 7 गुना से भी अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 12 सालों में तो इसने अपने निवेशकों के पैसों को करीब 93 गुना बढ़ा दिया है। इस दौरान इसके शेयरों की कीमत 14 रुपये से उछलकर 517 रुपये पर पहुंच गई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 1,317 जुलाई को एनएसई पर 0.90% की गिरावट के साथ 1,317.10 रुपये के पर बंद हुए।

    हालांकि आज से करीब 12 साल पहले दिसंबर 2011 में जब पहली बार NSE पर APL अपोलो ट्यूब्स के शेयरों का कारोबार शुरू हुआ, तब इसकी प्रभावी कीमत महज 14.06 रुपये थी। तब से अबतक इसके शेयरों में करीब 9,267.71 फीसदी की तेजी आई है।

    इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 12 साल पहले APL अपोलो ट्यूब्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और आजतक उस निवेश को बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 9,267.71% बढ़कर करीब 93.67 लाख रुपये हो गई होती और वह करोड़पति बनने से बस कुछ ही देर होता।


    यह भी पढ़ें- Ideaforge Shares: 2021 के बाद पहली बार ऐसी धमाकेदार लिस्टिंग, पहले ही दिन 93% चढ़ा शेयर, बना रिकॉर्ड

    APL अपोलो ट्यूब के शेयरों का दमदाम प्रदर्शन अभी भी जारी है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 9.64% की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 50.64 फीसदी बढ़ा है। जबकि पिछले 3 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 640% का रिटर्न दिया है।

    स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 13 मई को जारी एक रिपोर्ट में APL अपोलो ट्यूब्स के शेयरों को 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी थी और इसके लिए 1,490 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया था। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने भी इस शेयर को 1,500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'Buy' रेटिंग दी हुई है।

    डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।