Credit Cards

Multibagger Stock: लगातार 17वें दिन लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला 156 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर

Multibagger Stock: भारत ग्लोबल के शेयरों में आज लगातार 17वें दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 140 फीसदी की जबरदस्त रैली आ चुकी है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक करीब 128 फीसदी भाग चुका है

अपडेटेड Nov 26, 2024 पर 10:41 PM
Story continues below Advertisement
भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों में आज 26 नवंबर को भी बढ़त जारी रही।

Multibagger Stock: भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers) के शेयरों में आज 26 नवंबर को भी बढ़त जारी रही। कंपनी के शेयरों में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह BSE पर 1544.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी को एग्रीकल्चर सेक्टर की जानी-मानी कंपनी UPL Agro से 156 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद आज एक बार फिर कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 15,641 करोड़ रुपये हो गया।

Bharat Global को मिला 156 करोड़ का ऑर्डर

भारत ग्लोबल को मिले 156 करोड़ रुपये के इस ऑर्डर में ऑयल-ग्रेड मूंगफली की सप्लाई शामिल है, जिसकी कुल मात्रा 3 लाख टन है। 52 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर डिलीवरी अगले छह महीनों में सीधे यूपीएल एग्रो को की जाएगी। सभी शिपमेंट यूपीएल एग्रो के स्टैंडर्ड्स को पूरा करने के लिए सख्त क्वालिटी जांच से गुजरेंगे।


भारत ग्लोबल के शेयरों में आज लगातार 17वें दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 140 फीसदी की जबरदस्त रैली आ चुकी है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक करीब 128 फीसदी भाग चुका है।

Bharat Global का कारोबार और फाइनेंशियल

भारत ग्लोबल को पहले क्राफ्टन डेवलपर्स के नाम से जाना जाता था। यह कंपनी टेक्सटाइल, एग्रीकल्चर, कंज्यूमर गुड्स सहित कई सेक्टर्स में अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स की सोर्सिंग, इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का काम करती है। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में भारत ग्लोबल ने मुनाफे में तेज बढ़ोतरी दर्ज की, जो पिछली तिमाही के 2.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 10 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़ा, जो पिछली तिमाही के 54 करोड़ रुपये से बढ़कर 216.4 करोड़ रुपये हो गया।

एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स सेगमेंट सबसे बड़ा कंट्रीब्यूटर बनकर उभरा है, जिसका रेवेन्यू 42.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 102.6 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, टेक्सटाइल सेगमेंट का रेवेन्यू 11.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 78 करोड़ रुपये हो गया। अन्य सेगमेंट से रेवेन्यू की बात करें तो गोल्ड के लिए 27.2 करोड़ रुपये, कंस्ट्रक्शन मटेरियल के लिए 8.4 करोड़ रुपये और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 4.3 लाख रुपये रहा।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।