Multibagger Stock: ₹1 लाख के बने ₹76 लाख, शेयर ने 4 साल में दिया 7530% रिटर्न

Dhruva Capital Services Share Price: कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 54.18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ध्रुव कैपिटल सर्विसेज का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर ऑपरेशंस से रेवेन्यू 45.92 लाख रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 1.14 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 4.25 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Aug 24, 2024 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
ध्रुव कैपिटल सर्विसेज पर्सनल और बिजनेस लोन्स की पेशकश करती है।

Multibagger Share: निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देने में नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। ऐसी ही एक एनबीएफसी ध्रुव कैपिटल सर्विसेज ने अपने निवेशकों को पिछले 4 वर्षों में तगड़ा मुनाफा कराया है। इसके शेयर ने पिछले 4 साल में अपने शेयरहोल्डर्स को 7530 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं केवल एक साल के अंदर शेयर की कीमत 503 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है।

ध्रुव कैपिटल सर्विसेज पर्सनल और बिजनेस लोन्स की पेशकश करती है। 4 साल पहले बीएसई पर शेयर की कीमत 5.4 रुपये थी। शुक्रवार 23 अगस्त को शेयर बीएसई पर 411.85 रुपये पर बंद हुआ। अगर किसी ने 4 साल पहले शेयर में 10000 रुपये का निवेश किया होगा और अभी तक शेयर बेचे नहीं होंगे तो उसका निवेश बढ़कर 7.63 लाख रुपये हो चुका होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 38.15 लाख रुपये और 1 लाख का निवेश 76.30 लाख रुपये बन चुका होगा।

5 दिन में 20% चढ़ा शेयर


Dhruva Capital Services का मार्केट कैप 167 करोड़ रुपये है। साल 2024 में अब तक शेयर 95 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 54.18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। केवल 5 कारोबारी दिनों में शेयर का भाव 20 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है।

Suzlon Energy Shares: 4 साल में 2000% चढ़ा शेयर, अब सुजलॉन ग्लोबल सर्विसेज का हो रहा मर्जर

ध्रुव कैपिटल सर्विसेज की वित्तीय स्थिति

ध्रुव कैपिटल सर्विसेज का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 45.92 लाख रुपये रहा। एक साल पहले यह 17.19 लाख रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा कम होकर 31.56 लाख रुपये दर्ज किया गया, जो जून 2023 तिमाही में 78.84 लाख रुपये था। कंपनी के खर्च 5 लाख रुपये पर स्थिर रहे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।