Credit Cards

Multibagger Stock: ड्रोन कंपनी ने 5 महीने में ही दिया 135% रिटर्न, मिला 2.55 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर

Drone Destination share price: मार्च 2024 में ड्रोन डेस्टिनेशन लिमिटेड यानी DDL के एक शेयर की कीमत 121.80 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 285.40 रुपये के भाव पर पहुंच गई है। यानी 5 महीनों में ही कंपनी के शेयर 135 फीसदी भाग चुके हैं

अपडेटेड Aug 22, 2024 पर 11:00 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger Stock में कम से समय में ही तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।

Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक में कम से समय में ही तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोगों को मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश होती है। ऐसा ही एक शेयर है- ड्रोन डेस्टिनेशन लिमिटेड (DDL)। आज 22 अगस्त को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक NSE पर 285.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी को हाल ही में 2.55 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर भी मिला है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 693.52 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 462 रुपये और 52-वीक लो 112.20 रुपये है।

DDL को मिला नया ऑर्डर

ड्रोन डेस्टिनेशन लिमिटेड (DDL) ड्रोन बनाने वाली एक स्मॉल कैप कंपनी है। यह भारत की सबसे बड़ी ड्रोन पायलट ट्रेनिंग प्रोवाइडर और एक प्रमुख ड्रोन-एज़-ए-सर्विस (DAAS) कंपनी भी है। ड्रोन डेस्टिनेशन ने बैंगलोर डेवलपमेंट अथॉरिटी (BDA) से ड्रोन सर्वे करने और BDA क्षेत्र के लिए 3डी मॉडल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। इस ऑर्डर की वैल्यू 2.55 करोड़ रुपये है।


कैसे रहे DDL के तिमाही नतीजे

तिमाही नतीजों की बात करें तो FY25 की पहली तिमाही में ड्रोन डेस्टिनेशन लिमिटेड ने 26.35 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। Q1 FY25 के लिए ऑपरेटिंग प्रॉफिट 11.16 करोड़ रुपये रहा। Q1 FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.69 करोड़ रुपये रहा। सालाना नतीजों की बात करें तो कंपनी ने FY24 में 31.82 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया। FY24 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13.07 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 7.08 करोड़ रुपये था।

कैसा रहा है DDL के शेयरों का प्रदर्शन

मार्च 2024 में ड्रोन डेस्टिनेशन लिमिटेड यानी DDL के एक शेयर की कीमत 121.80 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 285.40 रुपये के भाव पर पहुंच गई है। यानी 5 महीनों में ही कंपनी के शेयर 135 फीसदी भाग चुके हैं। अगर आपने 5 महीने पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते, तो आज आपकी रकम बढ़कर 2.34 लाख रुपये हो जाती।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।