Credit Cards

Multibagger Stock : इस स्टॉक ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, 10 साल में 225 गुना बढ़ा पैसा

Multibagger Stock : जनवरी 2014 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 3.07 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 690 रुपये पर पहुंच गई है। यानी पिछले 10 सालों में इसके निवेशकों का पैसा करीब 225 गुना बढ़ा है। अगर आपने 10 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 2 करोड़ 25 लाख रुपये हो जाती

अपडेटेड Jan 15, 2024 पर 9:37 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो डायनाकन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस (DSSL) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock : अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो डायनाकन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस (DSSL) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इसने अपने निवेशकों को कम समय में शानदार रिटर्न दिया है। आज 15 जनवरी को इस स्टॉक में 0.94 फीसदी की गिरावट आई है और यह 688.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी को हाल ही में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से बड़ा ऑर्डर मिला है। इस माइक्रो कैप कंपनी का मार्केट कैप 873.73 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 847 रुपये और 52-वीक लो 283.30 रुपये है।

    DSSL को BHEL से मिला नया ऑर्डर

    DSSL को हाल ही में BHEL से 137 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 5 साल है। कंपनी ने बताया कि उसे पूरे भारत में ऑफिस/फैक्ट्री के लिए डेस्कटॉप, वर्कस्टेशन, एलईडी प्रोजेक्टर और यूपीएस सहित हाई परफॉर्मेंस वाले डिजिटल वर्कप्लेस सॉल्यूशन के लिए यह ऑर्डर मिला है। BHEL सबसे बड़ी सरकारी पावर जनरेशन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर कंपनी है। 1964 में स्थापित इस कंपनी का आत्मनिर्भर भारत में भी अहम योगदान है।


    कैसे रहे तिमाही नतीजे

    तिमाही नतीजों की बात करें तो Q2FY23 की तुलना में Q2FY24 में शुद्ध बिक्री 10.57 फीसदी घटकर 220 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, प्रॉफिट बिफोर टैक्स 41.67 फीसदी बढ़कर 17 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 44.44 फीसदी बढ़कर 13 करोड़ रुपये हो गया।

    कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

    पिछले 6 महीने में Dynacons Systems and Solutions के शेयरों में 28 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में इसने 60 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले तीन सालों में इसने अपने निवेशकों को 985 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है। वहीं, लॉन्ग टर्म की बात करें तो पिछले 10 सालों में इसने अपने शेयरधारकों को 22375 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।

    10 साल में करोड़पति बन गए निवेशक

    जनवरी 2014 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 3.07 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 690 रुपये पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि पिछले 10 सालों में इसके निवेशकों का पैसा करीब 225 गुना बढ़ा है। अगर आपने 10 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 2 करोड़ 25 लाख रुपये हो जाती।

    कंपनी के बारे में

    डायनाकन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड (DSSL) एक लीडिंग आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो सिस्टम इंटीग्रेशन, नेटवर्किंग सॉल्यूशन, फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विसेज, सिक्योरिटी सॉल्यूशन और सॉफ्टवेयर सर्विसेज प्रदान करती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।