Multibagger Share: पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की एक कंपनी का शेयर केवल 2 साल में 1200 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। इसने इतने कम वक्त में ही 1 लाख रुपये के 13 लाख रुपये बना दिए हैं। हाल ही में कंपनी को सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से 500 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। हम बात कर रहे हैं GE Vernova T&D India की। यह, ग्लोबल एनर्जी कंपनी GE Vernova की सब्सिडियरी है।