Multibagger Stock: 4 साल में ₹1 लाख के बने ₹67 लाख, निवेशकों को मिला 6585% का शानदार रिटर्न

Jai Balaji Industries Share Return: वित्त वर्ष 2024 में जय बालाजी इंडस्ट्रीज का ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू 6,413.78 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 879.56 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान खर्चे 5,665.66 करोड़ रुपये के रहे। कंपनी में 11 जुलाई 2024 तक प्रमोटर्स के पास 64.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Oct 04, 2024 पर 11:31 PM
Story continues below Advertisement
Jai Balaji Industries का शेयर बीएसई पर 4 अक्टूबर को 1062.90 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: आयरन और स्टील इंडस्ट्री की एक कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने सिर्फ एक साल के अंदर 459.95 रुपये से 1062.90 रुपये तक का सफर तय किया है। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों को 130 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न मिला है। कंपनी मुनाफे में है और रेवेन्यू भी सालाना आधार पर बढ़ा है। इतना ही नहीं शेयर ने 4 साल में 6585 प्रतिशत की बढ़त देखी है। यह स्टॉक है जय बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries)

बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 19,300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके प्रोडक्ट्स में स्पंज आयरन, पिग आयरन, फेरो अलॉयज, अलॉय कार्बन एंड माइल्ड स्टील राउंड, टीएमटी बार, अलॉय कार्बन एंड माइल्ड स्टील ​बिलेट्स, डक्टाइल आयरन पाइप्स और सीमेंट शामिल हैं।

4 साल ₹2 लाख के बने ₹1 करोड़


5 अक्टूबर 2020 को जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत बीएसई पर 15.9 रुपये थी। शेयर बीएसई पर 4 अक्टूबर को 1062.90 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह 4 साल में शेयर की कीमत 6585 प्रतिशत मजबूत हुई। अगर किसी ने 4 साल पहले के भाव पर शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों की बिक्री नहीं की होगी तो अमाउंट 6.68 लाख रुपये के आसपास पहुंच गया होगा। इसी तरह 20000 रुपये का निवेश 13 लाख रुपये, 50000 रुपये का निवेश 33 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश 67 लाख रुपये और 2 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये के करीब हो गया होगा।

Gravita India जुटाएगी ₹1000 करोड़ का फंड, शेयर 2% उछला

जय बालाजी इंडस्ट्रीज में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 64.84%

जय बालाजी इंडस्ट्रीज में 11 जुलाई 2024 तक प्रमोटर्स के पास 64.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,307 रुपये 27 फरवरी 2024 को और 52 सप्ताह का निचला स्तर 462 रुपये 5 अक्टूबर 2023 को देखा था।

जून तिमाही में मुनाफा 22% बढ़ा

अप्रैल-जून 2024 में कंपनी का ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 1,718.31 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1,482.56 करोड़ रुपये था। खर्चे बढ़कर 1,440.52 करोड़ रुपये के हो गए, जो जून 2023 तिमाही में 1,319.96 करोड़ रुपये के थे। जून 2024 तिमाही में जय बालाजी इंडस्ट्रीज का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 208.82 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 170.43 करोड़ रुपये था।

VIP Industries का शेयर 8% उछला, Unicommerce के साथ एक पार्टनरशिप से बढ़ी खरीद

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Oct 04, 2024 11:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।