Multibagger Stock : माइक्रो-कैप कंपनी के राजस्व में 1000% का उछाल, 5 दिनों में ही 43% चढ़ चुका है शेयर

भारत की लीडिंग NBFC कंपनी JMJ Fintech ने हाल ही में अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। जून तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व Q1FY23 की तुलना में 1017.14 फीसदी बढ़कर 0.78 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 330.77 फीसदी बढ़कर 0.30 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Aug 21, 2023 पर 10:08 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप भी पेनी स्टॉक की तलाश में हैं तो JMJ Fintech के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger Stock : स्टॉक मार्केट में निवेश का सबका अपना तरीका होता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों को किसी भी स्टॉक में एकमुश्त निवेश करने से बचना चाहिए। आमतौर पर यह माना जाता है कि पेनी स्टॉक में रिटर्न देने की अधिक संभावना होती है। अगर आप भी पेनी स्टॉक की तलाश में हैं तो JMJ Fintech के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। आज शुक्रवार को इस स्टॉक में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह 22.14 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस माइक्रो कैप कंपनी का मार्केट कैप 27.45 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

भारत की लीडिंग NBFC कंपनी JMJ Fintech ने हाल ही में अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। जून तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व Q1FY23 की तुलना में 1017.14 फीसदी बढ़कर 0.78 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट Q1FY23 की तुलना में 330.77 फीसदी बढ़कर 0.30 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) Q1FY23 की तुलना में 290 फीसदी बढ़कर 0.19 करोड़ रुपये हो गया। Q1FY24 के लिए कंपनी का EPS 0.15 रुपये है।


कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

जेएमजे फिनटेक लोन देने और शेयरों में निवेश/ट्रेडिंग करने के बिजनेस में है। कंपनी का मार्केट कैप 27.45 करोड़ रुपये है। पिछले 5 कारोबारी दिनों में ही JMJ Fintech के शेयरों में 43 फीसदी की शानदार तेजी आई है। वहीं, पिछले एक महीने में यह स्टॉक 60 फीसदी चढ़ा है। पिछले 6 महीने में इसने 70 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, 31 मार्च 2021 से लेकर अब तक की अवधि में स्टॉक ने अपने निवेशकों को 830 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Aug 21, 2023 10:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।