Credit Cards

Multibagger Stock: 2 साल में ₹32 से ₹1000 के लेवल पर पहुंचा शेयर, ₹1 लाख के बने ₹31 लाख

Kesar India Share Return: बीएसई के मुताबिक, 2 साल पहले शेयर 32.5 रुपये पर था। वहीं आज कीमत 1000 रुपये से ज्यादा है। वित्त वर्ष 2023-24 में केसर इंडिया का रेवेन्यू 52.63 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 10 करोड़ रुपये रहा था। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,143.25 रुपये है

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई पर केसर इंडिया के शेयर में 4 नवंबर 2024 को 5 प्रतिशत की गिरावट आई और 1030.70 रुपये पर लोअर सर्किट लगा।

Multibagger Share: नागपुर की एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी ने निवेशकों को बेहद कम वक्त में ही बंपर रिटर्न दिया है। शेयर की कीमत केवल दो साल में 3000 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुकी है। केवल एक साल के अंदर शेयर 1000 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। यह कंपनी है केसर इंडिया (Kesar India), जिसे केसर लैंड्स (Kesar Lands) के नाम से भी जाना जाता है। कंपनी 12 जुलाई 2022 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।

लिस्टिंग के दिन इसके शेयर का बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस 174 रुपये था। तब से लेकर अब तक शेयर की कीमत 492 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुकी है। मार्केट कैप 2500 करोड़ रुपये हो चुका है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

2 साल में ₹50000 के बनाए ₹16 लाख


बीएसई पर केसर इंडिया के शेयर में 4 नवंबर 2024 को 5 प्रतिशत की गिरावट आई और 1030.70 रुपये पर लोअर सर्किट लगा। 2 साल पहले 3 नवंबर 2022 को शेयर 32.5 रुपये पर था। इस तरह ​2 साल में रिटर्न हुआ 3071 प्रतिशत। इस बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने 10000 रुपये शेयरों में लगाए होंगे और शेयर बिक्री नहीं की होगी तो 2 साल के अंदर उसका निवेश 3 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 20000 रुपये का निवेश 6 लाख रुपये, 50000 रुपये का निवेश लगभग 16 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 31 लाख रुपये से ज्यादा हो चुका होगा।

Kesar India शेयर से 6 महीने में 140% का रिटर्न

बीएसई के डेटा के मुताबिक, साल 2024 में अब तक केसर इंडिया का शेयर 600 प्रतिशत उछला है। 6 महीनों में शेयर ने 140 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,143.25 रुपये है, जो 30 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ था।

बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में केसर इंडिया का रेवेन्यू 52.63 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 10 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने अप्रैल-जून 2024 और जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे अभी तक जारी नहीं किए हैं।

Multibagger Stock: ₹1 लाख के बना दिए ₹1 करोड़, इस शेयर ने ​5 साल में दिया 16877% से ज्यादा रिटर्न

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।