Credit Cards

Multibagger stock: 5 साल में 10390% का बंपर रिटर्न, अब बोनस शेयर का ऐलान

Multibagger stock: नवंबर 2019 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 7.25 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 760.45 रुपये हो गई है। यानी इसके निवेशकों का पैसा इस अवधि में करीब 10,390 फीसदी बढ़ा है। इस अवधि में निवेशकों का पैसा करीब 105 गुना बढ़ा है

अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 10:58 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger stock: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी KPI ग्रीन एनर्जी ने बोनस शेयर का ऐलान किया है।

KPI Green Energy share price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी KPI ग्रीन एनर्जी ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। 14 नवंबर 2024 को होने वाली बोर्ड मीटिंग के अनुसार शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर दो शेयरों के लिए एक बोनस इक्विटी शेयर मिलेगा। कंपनी के शेयरों में आज 19 नवंबर को 2.12 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 760 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 9975 करोड़ रुपये है।

KPI ग्रीन एनर्जी के शेयरधारकों को 5 रुपये के प्रत्येक 2 मौजूदा इक्विटी शेयर के बदले 5 रुपये का 1 बोनस इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा। बोनस शेयर 14 जनवरी 2025 तक शेयरधारकों को क्रेडिट कर दिए जाएंगे। पात्र निवेशकों की पहचान तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

कैसे रहे KPI Green Energy के तिमाही नतीजे


सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में KPI ग्रीन लिमिटेड का रेवेन्यू 67 फीसदी बढ़कर 360 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 215 करोड़ रुपये था। वहीं, वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 348 करोड़ रुपये से मुनाफा 3.44 फीसदी बढ़ा है। इसके अलावा, कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 100 फीसदी बढ़कर 70 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 35 करोड़ रुपये था।

KPI Green Energy ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

KPI ग्रीन एनर्जी एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा मुनाफा कराया है। हालांकि, पिछले कुछ समय से इसके शेयर दबाव में हैं। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में करीब 21 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, इस साल अब तक यह स्टॉक 60 फीसदी चढ़ा है।

नवंबर 2019 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 7.25 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 760.45 रुपये हो गई है। यानी इसके निवेशकों का पैसा इस अवधि में करीब 10,390 फीसदी बढ़ा है। इस अवधि में निवेशकों का पैसा करीब 105 गुना बढ़ा है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।