Multibagger Stock: 5 साल में 2121% का बंपर रिटर्न, कंपनी की स्टॉक स्प्लिट करने की तैयारी

KPT Industries के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 73 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 115 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 177 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसने 2121 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है

अपडेटेड Nov 02, 2024 पर 11:05 PM
Story continues below Advertisement
केपीटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (KPT Industries) ने अपने निवेशकों को कम समय में ही मजबूत रिटर्न दिया है।

Multibagger Stock: डायवर्सिफाइड इंजीनियरिंग कंपनी केपीटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (KPT Industries) ने अपने निवेशकों को कम समय में ही मजबूत रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.79 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1218.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 414.36 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने हाल ही में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा भी की है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1360 रुपये और 52-वीक लो 422.30 रुपये है।

KPT Industries की स्टॉक स्प्लिट की तैयारी

स्मॉल कैप स्टॉक केपीटी इंडस्ट्रीज पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी ने 5 रुपये के नॉमिनल वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर को 1 रुपये के नॉमिनल वैल्यू में स्प्लिट/सब-डिवीजन करने की घोषणा की है। स्टॉक स्प्लिट आम तौर पर किसी कंपनी द्वारा अपने बकाया शेयरों को बढ़ाने के लिए किया जाता है। जब किसी कंपनी के शेयर बहुत महंगे हो जाते हैं तो छोटे निवेशक उन शेयरों में निवेश नहीं कर पाते। ऐसे में कंपनी अपने शेयरों को स्प्लिट कर देती है। कंपनी छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए और बाजार में डिमांड बढ़ाने के लिए स्टॉक स्प्लिट का सहारा लेती है।


कैसा रहा है KPT Industries के शेयरों का प्रदर्शन

KPT Industries के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 73 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 115 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 177 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसने 2121 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।

KPT Industries का कारोबार

1976 में इनकॉर्पोरेटेड KPT Industries Ltd एक डायवर्सिफाइड इंजीनियरिंग कंपनी है जो मुख्य रूप से बिजली के उपकरणों, ब्लोअर और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के निर्माण और वितरण में लगी हुई है। कंपनी निर्माण, ऑटोमोटिव, विनिर्माण और कृषि सहित कई इंडस्ट्री को सर्विस प्रदान करती है।

KPT Industries ने 456 डीलरों के नेटवर्क के साथ एक मजबूत बिजनेस स्थापित की है। इसके अलावा, कंपनी ने अफ्रीका, मध्य पूर्व और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों पर फोकस करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बिजनेस का विस्तार किया है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ड्रिल, ग्राइंडर और आरी जैसे बिजली के उपकरण के साथ-साथ कई एप्लिकेशन के लिए इंडस्ट्रियल ब्लोअर शामिल हैं।

हाल के वर्षों में, KPT Industries ने वेस्ट मैनेजमेंट के लिए इलेक्ट्रिक कार्ट की अपनी 'पुष्पक' रेंज के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रखा है। इनोवेशन और क्वालिटी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता ने इसे अग्रणी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों के साथ मजबूत संबंध बनाने में सक्षम बनाया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।