Get App

Multibagger Stock: 5 साल में 10300% का रिटर्न, ₹1 लाख के बन गए ₹1 करोड़

Lloyds Metals & Energy Share Return: कंपनी में 9 जुलाई 2024 तक प्रमोटर्स के पास 63.49 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 51400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वित्त वर्ष 2024 में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी का रेवेन्यू 6,521.65 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1,243.14 करोड़ रुपये रहा था

Ritika Singhअपडेटेड Oct 13, 2024 पर 3:55 PM
Multibagger Stock: 5 साल में 10300% का रिटर्न, ₹1 लाख के बन गए ₹1 करोड़
Lloyds Metals & Energy शेयर शुक्रवार, 11 अक्टूबर को बीएसई पर 983.50 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर चमक जाए, इसकी कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। हो सकता है कि आज जो शेयर कौड़ियों के भाव पर ट्रेड कर रहा है, कल उसकी कीमत आसमान पर हो। अब स्टील, स्पंज आयरन और पिग आयरन इंडस्ट्री की Lloyds Metals & Energy को ही ले लीजिए। इस कंपनी के स्टॉक की कीमत 5 वर्ष पहले 10 रुपये से भी कम थी। लेकिन आज यह 1000 रुपये के करीब पहुंचने वाला है। इस तरह इसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

Lloyds Metals & Energy स्पंज आयरन (DRI), पावर जनरेशन और आयरन ओर माइनिंग में विशेषज्ञता, रखती है। यह महाराष्ट्र में सबसे बड़ी कोयला बेस्ड DRI मैन्युफैक्चरर है। कंपनी का मार्केट कैप 51400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी 1977 में इनकॉरपोरेट हुई थी।

5 वर्षों में 10300% से ज्यादा रिटर्न

बीएसई के डेटा के मुताबिक, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी शेयर की कीमत पिछले 5 वर्षों में 10300 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। 11 अक्टूबर 2019 को शेयर बीएसई पर 9.45 रुपये के भाव पर था। शेयर शुक्रवार, 11 अक्टूबर को बीएसई पर 983.50 रुपये पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें