Credit Cards

Bonus Share: 6 महीने में डबल हो गया पैसा, अब 1 शेयर पर 3 शेयर फ्री दे रही कंपनी

Grovy India Bonus Share Record Date: ग्रोवी इंडिया में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर शुक्रवार, 11 अक्टूबर को बीएसई पर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपर सर्किट में 219.90 रुपये पर बंद हुआ। ग्रोवी इंडिया दिल्ली की कंपनी है और 1985 से कारोबार में है

अपडेटेड Oct 13, 2024 पर 8:54 AM
Story continues below Advertisement
Grovy India पहली बार शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देगी।

Grovy India Share Price: रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्रोवी इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। इस रेशियो का मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद ग्रोवी इंडिया के मौजूदा 1 फुली पेड अप शेयर पर 3 नए फुली पेड अप शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। बोनस शेयर के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 23 अक्टूबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

बोनस इश्यू पर कंपनी 30 सितंबर 2024 को हुई सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ले चुकी है। बोनस शेयर की घोषणा अगस्त महीने में हुई थी। कंपनी पहली बार शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देगी।

6 महीने में Grovy India शेयर ने पैसे किए डबल


ग्रोवी इंडिया का शेयर शुक्रवार, 11 अक्टूबर को बीएसई पर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपर सर्किट में 219.90 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। शेयर ने केवल 6 महीनों के अंदर निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। एक साल में कीमत 176 प्रतिशत चढ़ी है, वहीं केवल एक सप्ताह में 34 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है।

ग्रोवी इंडिया में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.58 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 73 करोड़ रुपये है।

Multibagger Stock: 5 साल में ₹158 से चढ़कर ₹13301 पर पहुंचा शेयर, ₹1 लाख के बना दिए ₹84 लाख

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।