Multibagger Stock: 33000 रुपए के निवेश ने बनाया करोड़पति, शानदार नतीजों के बाद रिकॉर्ड हाई पर शेयर

Multibagger Stock: बिस्किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने महज 33 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया

अपडेटेड Nov 10, 2022 पर 9:42 PM
Story continues below Advertisement
Britannia के शेयर 22 मार्च 1996 को 13.47 रुपए के भाव पर थे जो इस समय 30651 फीसदी की तेजी के साथ 4142.20 रुपये पर है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: वाडिया ग्रुप की बिस्किट बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया के लिए सितंबर 2022 तिमाही शानदार रही। इसका मार्केट शेयर 15 साल के हाई पर पहुंच गया है। नतीजे आने के अगले कारोबारी दिन शेयरों में खरीदारी भी बढ़ी और सोमवार 7 नवंबर को यह 10 फीसदी से अधिक उछाल के साथ 4,189.95 रुपये के ऑल टाईम रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

    ब्रिटानिया के शेयर पिछले पांच दिनों में 9 फीसदी से अधिक उछल चुके हैं। हालांकि लांग टर्म की बात करें तो इसने 35 हजार रुपये से कम के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। इसका मौजूदा भाव (Britannia Industries Share Price) 4142.20 रुपये है जो सोमवार 7 नवंबर 2022 को बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस है।

    33 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति


    ब्रिटानिया के शेयर 22 मार्च 1996 को 13.47 रुपए के भाव (Britannia Industries Share Price) पर थे जो इस समय 30651 फीसदी की तेजी के साथ 4142.20 रुपये पर है। इसका मतलब हुआ कि उस समय इसमें लगाए हुए 33 हजार रुपये 20 साल में 307 गुना बढ़कर 1.01 करोड़ रुपये की पूंजी बन जाती।

    कम टाइम फ्रेम की बात करें तो इस साल 8 मार्च को यह 3050 रुपये के भाव पर था। यह एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद खरीदारी बढ़ी और शेयर 7 नवंबर को 4189.95 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गए यानी 8 महीने में इसमें 37 फीसदी की तेजी आई।

    लगातार 38 तिमाही बढ़ा Britannia का कारोबार

    एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया का जुलाई-सितंबर 2022 में कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़ गया। कंपनी को सितंबर 2022 तिमाही में 490 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जो अनुमान से अधिक रहा। एनालिस्ट्स ने 451 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। कंपनी का कारोबार लगातार 38 तिमाहियों में बढ़ा है और मार्केट शेयर 15 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है।

    डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Nov 08, 2022 5:06 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।