Padam Cotton Yarns Bonus Share: कॉटन यार्न की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी हुई कंपनी पदम कॉटन यार्न्स 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 जनवरी 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।
शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। बोनस इश्यू की घोषणा नवंबर 2024 में हुई थी। कंपनी पहली बार बोनस शेयर देने वाली है। पदम कॉटन यार्न्स साल 1994 में इनकॉरपोरेट हुई। इसका शेयर 6 जनवरी को बीएसई पर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ अपर सर्किट में 377.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 178 करोड़ रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 377.75 रुपये 3 जनवरी 2025 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 32.02 रुपये 18 मई 2024 को दर्ज किया गया।
2 साल में लगभग 3800 प्रतिशत चढ़ा Padam Cotton Yarns शेयर
पदम कॉटन यार्न्स का शेयर एक मल्टीबैगर है। बीएसई के मुताबिक, पिछले 2 साल में यह 3798 प्रतिशत चढ़ा है। एक साल में इसने 626 प्रतिशत, 6 महीनों में 800 प्रतिशत और केवल 3 महीनों में लगभग 225 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 22.55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
बीएसई के डेटा के मुताबिक, जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 3.24 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 1.65 करोड़ रुपये रहा। सितंबर 2024 तिमाही और जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू निल है, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 1 लाख रुपये रहा था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।