Multibagger Stock: 5 साल में 11856% रिटर्न, केवल एक साल में 222% चढ़ी कीमत

Shilchar Technologies Share Return: केवल एक सप्ताह में शेयर 9 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 64.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शिलचर टेक्नोलोजिज का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 130.56 करोड़ रुपये और शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा 32.74 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Jan 04, 2025 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
शिलचर टेक्नोलोजिज का शेयर 3 जनवरी 2024 को बीएसई पर 8429.30 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली एक कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है। शेयर 119 गुना महंगा हो चुका है। बीएसई के मुताबिक, केवल एक साल में कीमत 222 प्रतिशत चढ़ी है। हम बात कर रहे हैं शिलचर टेक्नोलोजिज की। यह इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रांसफॉर्मर, टेलिकॉम ट्रांसफॉर्मर, पावर ट्रांसफॉर्मर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर की मैन्युफैक्चरिंग में एक जानामाना नाम है। कंपनी की शुरुआत 1990 में हुई थी।

शिलचर टेक्नोलोजिज का शेयर 3 जनवरी 2024 को बीएसई पर 8429.30 रुपये पर बंद हुआ। 3 जनवरी 2020 को शेयर की कीमत 70.5 रुपये थी। इस तरह 5 साल में रिटर्न बना 11856.45 प्रतिशत। अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 20000 रुपये का निवेश किया होगा और अभी तक शेयरों को ​बेचा नहीं होगा तो अमाउंट लगभग 24 लाख रुपये बन गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट लगभग 60 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।

3 महीने में Shilchar Technologies 50 प्रतिशत मजबूत


केवल एक सप्ताह में Shilchar Technologies का शेयर 9 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 3 महीने में इसने 50 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 64.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 6400 करोड़ रुपये है।

शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 8,899 रुपये 6 दिसंबर 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,525.25 रुपये 17 जनवरी 2024 को दर्ज किया गया। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 8,850.75 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 8,007.85 रुपये है। सर्किट लिमिट 5 प्रतिशत है।

5 साल में 22394% का छप्परफाड़ रिटर्न, ₹50000 के बन गए ₹1 करोड़

कंपनी की वित्तीय स्थिति

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शिलचर टेक्नोलोजिज का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 130.56 करोड़ रुपये और शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा 32.74 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 396.88 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 91.89 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।