Multibagger stock : अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो Pulz Electronics के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में अच्छा खासा रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 2.74 फीसदी की गिरावट के साथ 126 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका 52-वीक हाई 204.65 रुपये और 52-वीक लो 41.70 रुपये है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 137 करोड़ रुपये है।
Multibagger stock : 1 लाख के बन गए 23 लाख
मार्च 2021 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 5.35 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 126 रुपये पर आ गई है। इसका मतलब है कि स्टॉक ने पिछले तीन सालों में 2200 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि इस अवधि में निवेशकों को 23 गुना बढ़ गया। अगर आपने स्टॉक में तीन साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 23 लाख रुपये हो जाती।
क्या करती है Pulz Electronics
यह कंपनी साल 2005 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी भारत के साथ ही भारत के बाहर ऑडियो सिस्टम के डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और सेलिंग के बिजनेस में लगी हुई है। इसके प्रोडक्ट्स में स्पीकर, माइक्रोफोन, एम्पलीफायर और सिग्नल-प्रोसेसिंग सॉल्यूशन शामिल हैं। यह एक डेट-फ्री कंपनी है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो इसके प्रमोटर्स के पास कंपनी में 73.26 फीसदी की अच्छी खासी हिस्सेदारी है।
कैसा है Pulz Electronics का फाइनेंशियल
फाइनेंशिय की बात करें तो कंपनी ने अर्ध-वार्षिक आधार पर ऑपरेटिंग रेवेन्यू के साथ-साथ नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी दर्ज की है। इसका रेवेन्यू मार्च 2023 में 22.73 करोड़ रुपये था, जो कि सितंबर 2023 में बढ़कर 24.17 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, इस अवधि के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.71 करोड़ रुपये से बढ़कर 4.09 करोड़ रुपये हो गया।