375% से अधिक रिटर्न देने वाले इस मल्टीबैगर स्टॉक में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 5% फीसदी उछली कीमत

Rajratan Global Wire ने शुक्रवार को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 1:5 के अनुपात में शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दी है

अपडेटेड Jan 28, 2022 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
Rajratan Global Wire के शेयरों ने पिछले एक साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न

राजरतन ग्लोबल वायर (Rajratan Global Wire) ने शुक्रवार को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 1:5 के अनुपात में शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दी है। इसके तहत 10 रुपये फेस वैल्यू के एक इक्विटी शेयर को 2 रुपये के 5 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा। बोर्ड के इस फैसले पर अब बाकी सदस्य पोस्टल बैलेट के जरिए वोट देंगे, जिसके बाद यह मंजूर हो जाएगा।

कंपनी ने बताया कि शेयरहोल्डरों की संख्या बढ़ाने, लिक्विडिटी को बढ़ाने और छोटे निवेशकों के लिए शेयरों को किफायती बनाने के इरादे से स्टॉक स्प्लिट का फैसला लिया गया है। कंपनी ने आगे बताया कि स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट सहित दूसरी जानकारियों को नियमों के मुताबिक जल्द सूचित किया जाएगा।

स्टॉक स्पिल्ट के ऐलान के बाद शुक्रवार को BSE पर Rajratan Global Wire के शेयरों की कीमत NSE पर 5 फीसदी उछलकर 2,616.50 रुपये के स्तर पर चला गया। Rajratan Global Wire के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों 375.12 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।


यह भी पढ़ें- Nykaa Shares: एक महीने में 24% गिरी कीमत, ऑल-टाइम हाई से 35% नीचे, अब क्या करें निवेशक?

साल 2022 में भी इस शेयर में तेजी बरकरार है और इसने जनवरी में अब तक इसकी कीमत करीब 26.62 फीसदी बढ़ चुकी है। बता दें राजरतन ग्लोबल वायर, बीड वायर बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी है। इन बीड वायर को टायर कंपनियों को सप्लाई किया जाता है।

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट?

स्टॉक स्प्लिट का मतलब होता है शेयरों का विभाजन। आमतौर पर जब शेयरों की कीमत अधिक हो जाती है, तो कंपनी छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपने शेयरों को विभाजित कर देती है। इसके तहत मौजूदा शेयरहोल्डरों को अधिक शेयर जारी कर कुल शेयरों की संख्या बढ़ा दी जाती है।

उदाहरण के लिए अगर किसी शेयर का मूल्य 1000 रुपये है और कंपनी ने उस शेयर 1:1 के रेशियो में स्पिल्ट यानी विभाजित करने का फैसला किया है तो उस कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर को हर एक शेयर के बदले में एक अतिरिक्त शेयर जारी किए जाएंगे, लेकिन शेयरों की कीमत आधी यानी की 500 रुपये हो जाएगी। इस तरह प्रति शेयर की कीमत घट जाएगी, लेकिन शेयरहोल्डरों के शेयर की वैल्यू और कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन उतनी ही रहेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।