Multibagger Stock: 4 सालों में 1435% का तगड़ा रिटर्न, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह मल्टीबैगर स्टॉक?

Roto Pumps share price: पिछले एक महीने में रोटो पंप्स के शेयरों में 72 फीसदी की दमदार तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 73 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 81 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले 4 सालों में इस स्टॉक ने 1435 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है

अपडेटेड Jul 07, 2024 पर 12:26 AM
Story continues below Advertisement
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो स्मॉल कैप कंपनी रोटो पंप्स के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो स्मॉल कैप कंपनी रोटो पंप्स के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में तगड़ा रिटर्न दिया है। आज 4 जुलाई को कंपनी के शेयरों में 2.42 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 706.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,219 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 748.65 रुपये और 52-वीक लो 300.45 रुपये है।

क्या है Roto Pumps में हालिया तेजी की वजह?

रोटो पंप्स ने हाल ही में खुद एक नई उत्पाद लाइन के ग्लोबल लॉन्च की घोषणा की है-आर्टिफिशियल लिफ्ट डाउनहोल पंप। ये प्रोग्रेसिव कैविटी पंप डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों बाजारों की ज़रूरतों को पूरा करते हैं, जो कंपनी की महत्वाकांक्षी ग्लोबल एक्सपेंशन प्लान को दिखाता है।


भारत में स्थित रोटो पंप्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी रोटो एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड ने भी ग्लोबल लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी का नया प्रोडक्ट, रोटो रुद्र सोलर पंपिंग सिस्टम, इनोवेशन को लेकर कंपनी के कमिटमेंट और क्लीन एनर्जी सेक्टर में इसकी एंट्री का एक और संकेत है। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई।

कैसे रहे Roto Pumps के तिमाही नतीजे

मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में रोटो पंप्स का नेट प्रॉफिट 15.12% बढ़कर 12.64 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्च 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान यह 10.98 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 13.85% बढ़कर 81.93 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मार्च 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान यह 71.96 करोड़ रुपये थी।

मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18.59% बढ़कर 39.17 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्च 2023 को समाप्त पिछले वर्ष के दौरान यह 33.03 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में बिक्री 21.58% बढ़कर 274.50 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मार्च 2023 को समाप्त पिछले वर्ष के दौरान यह 225.78 करोड़ रुपये थी।

कैसा रहा है Roto Pumps के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में रोटो पंप्स के शेयरों में 72 फीसदी की दमदार तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 73 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 81 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले 4 सालों में इस स्टॉक ने 1435 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है। इतना ही नहीं, पिछले 11 सालों में इसके निवेशकों को 7532 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।

Roto Pumps के बारे में

रोटो पंप्स लिमिटेड की स्थापना 1968 में हुई थी। कंपनी भारत में प्रोग्रेसिव कैविटी पंप्स बनाती है, जो वेस्ट वाटर, शुगर, पेपर, पेंट, तेल और गैस, केमिकल और प्रोसेस, सिरेमिक, फूड और बेवरेजेज, रिन्यूएबल एनर्जी और पावर, माइनिंग और एक्सप्लोसिव, मरीन और डिफेंस सहित कई इंडस्ट्रीज को एफिशिएंट और भरोसेमंद पंपिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी 50 से अधिक देशों को प्रोडक्ट्स निर्यात कर रही है। इसका हेडक्वार्टर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Jul 04, 2024 11:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।