Multibagger stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो Pokarna के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में मजबूत रिटर्न दिया है। कंपनी ने हाल ही में FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा भी की है। इसके अलावा, कंपनी कैपिसिटी बढ़ाने के लिए 440 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इस बीच Pokarna के शेयरों में आज 6.43 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1032.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 3200 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने सितंबर तिमाही में 44.96 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 37.49 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान कुल रेवेन्यू 24.33 फीसदी बढ़कर 253.46 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA 20.67 फीसदी बढ़कर 88.29 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी का EBIT 22.44 फीसदी बढ़कर 77.76 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 450.8 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड टोटल रेवेन्यू हासिल किया और 78.05 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।
पोकामा इंजीनियर्ड स्टोन लिमिटेड (PESL) ने तेलंगाना के मेकागुडा में अपनी अत्याधुनिक फैसिलिटी में एडवांस मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए 440 करोड़ रुपये के स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट की घोषणा की है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
सिरेमिक, मार्बल, ग्रेनाइट और सैनिटरीवेयर इंडस्ट्री की कंपनी Pokarna के शेयरों ने हाल ही में अपने ऑल टाइम हाई को छुआ है। 12 नवंबर 2024 को स्टॉक ने 1,180.40 रुपये का 52-वीक हाई बनाया। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 120 फीसदी की तेजी आई है। इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा 6 महीने में ही डबल से ज्यादा हो गया। इस साल अब तक यह स्टॉक 115 फीसदी भाग चुका है। पिछले एक साल में इसने 76 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 650 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।