Multibagger Stock: मजबूत Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, 6 महीने में दे चुका है 104% रिटर्न

SJS Enterprises Share: हाल ही में सितंबर तिमाही (Q2FY25) में, कंपनी ने बेहतरीन आंकड़े दर्ज किए। इसका रेवेन्यू सालाना 18.1% बढ़कर ₹192 करोड़ हो गया। ऑटोमोटिव बिजनेस ने लगातार 20वीं तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसमें 18.2% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है

अपडेटेड Nov 03, 2024 पर 10:03 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो एसजेएस एंटरप्राइजेज के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो एसजेएस एंटरप्राइजेज (SJS Enterprises) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही मजबूत रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 4.37 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1262.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयर प्राइस में पिछले लगातार पांच कारोबारी दिनों से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस दौरान यह स्टॉक 24 फीसदी भाग चुका है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,919 करोड़ रुपये हो गया है।

स्टॉक का 52-वीक हाई 1270 रुपये और 52-वीक लो 552.90 रुपये है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 104 फीसदी की शानदार तेजी आ चुकी है। वहीं, अप्रैल 2023 से अब तक इसमें 224% की भारी तेजी देखी गई है

दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे


हाल ही में सितंबर तिमाही (Q2FY25) में, कंपनी ने बेहतरीन आंकड़े दर्ज किए। इसका रेवेन्यू सालाना 18.1% बढ़कर ₹192 करोड़ हो गया। ऑटोमोटिव बिजनेस ने लगातार 20वीं तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसमें 18.2% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है। यह वृद्धि ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की 10% की प्रोडक्शन वॉल्यूम ग्रोथ से काफी अधिक है।

इसके अलावा, EBITDA में सालाना आधार पर 37.1% की वृद्धि हुई और यह ₹51 करोड़ हो गया, जिसके चलते EBITDA मार्जिन 26.6% रहा, जिसका श्रेय अधिक बिक्री और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी को जाता है। कंपनी की दूसरी तिमाही की अर्निंग फाइलिंग के अनुसार इसका PAT सालाना आधार पर 50.9% बढ़कर ₹29 करोड़ हो गया, जबकि मार्जिन 15.1% रहा।

SJS Enterprises का क्या है प्लान

SJS Enterprises ने निर्यात में एक नए ग्लोबल प्रोग्राम की योजना की घोषणा की है, जिसे जून 2025 तक उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका और यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। इसने तिमाही के दौरान एक बड़ा क्लाइंट या मैन्युफैक्चरिंग बैज भी हासिल किया है, जिसके बारे में एनालिस्ट्स का अनुमान है कि यह टॉपलाइन में ₹3-4 अरब का योगदान दे सकता है।

इसके अलावा, FCA इटली, स्टेलेंटिस यूएस और ब्राजील, और क्रिसलर जैसे नए क्लाइंट्स को शामिल करने के साथ SJS का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में अपने एक्सपोर्ट कंट्रीब्यूशन को 14-15% तक बढ़ाना है। एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि निर्यात से थोड़ा अधिक मार्जिन मिलेगा, विस्टियन और व्हर्लपूल जैसे क्लाइंट्स सहित कंज्यूमर सेगमेंट में बढ़ते बिजनेस से मार्जिन ग्रोथ को और बढ़ावा मिलेगा।

एनालिस्ट्स के अनुसार ऑप्टिकल कवर ग्लास से जुड़े एक नए बिजनेस सेगमेंट की शुरूआत से पैसेंजर व्हीकल सिस्टम (PVS) की मौजूदा किट की कीमत ₹5000 प्रति वाहन से बढ़कर ₹8000 से ₹10,000 प्रति वाहन हो जाने का अनुमान है।

SJS Enterprises पर ब्रोकरेज की राय

घरेलू ब्रोकरेज फर्मों ने Q2 के नतीजों के बाद स्टॉक के लिए अपने टारगेट प्राइस में वृद्धि की है। LKP सिक्योरिटीज का मानना ​​है कि इंडस्ट्री से बेहतर प्रदर्शन करने की कंपनी की ट्रेंड जारी रहने वाली है। एलकेपी सिक्योरिटीज ने अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹1346 कर दिया है और 'Buy' रेटिंग बनाए रखी है। इसी तरह, जेएम फाइनेंशियल ने भी शेयर के लिए अपना टारगेट बढ़ाकर ₹1350 प्रति शेयर कर दिया है, जो पहले के लक्ष्य ₹1175 से अधिक है। ब्रोकरेज ने अपनी 'Buy' रेटिंग बनाए रखी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।